जयपुर. केंद्रीय कारागृह में एक बार फिर मोबाइल मिला है. लेकिन इस बार किसी बंदी या किसी बैरक में छुपाकर रखा मोबाइल नहीं मिला. बल्कि मोबाइल जेल की चारदीवारी के अंदर जमीन में गड़ा मिला. जिसे लेकर जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. दरअसल, जब सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण किया जा रहा था, तभी तलाशी के दौरान एक बैरक के पास जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर मोबाइल छुपाया हुआ मिला.
जिसे देखकर एकबारगी जेल प्रशासन के भी होश उड़ गए. किसी ने मोबाइल ऐसे जमीन में सेफ्टी के साथ छुपा रखा था कि जैसे किसी को भनक तक न लग सके. लेकिन निरीक्षण के दौरान बैरक के पास गड्ढा खुदा देखकर जेल अधिकारियों को शक हुआ. तब गड्ढा खोदकर देखा तो उसमें मोबाइल मिला. संभवतः ये मोबाइल किसी बंदी का ही बताया जा रहा.
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है
आशंका जताई जा रही है कि बंदी को जेल में औचक निरीक्षण की सूचना मिली, तब उसने गड्ढा खोदकर शायद मोबाइल को छुपा दिया हो. क्योंकि, पिछले कई महीनों की बात करें तो जेल में सैकड़ों की संख्या में मोबाइल मिल चुके है. लेकिन इसके बावजूद जेल प्रशासन कारागृह में मोबाइल पहुंचने की वारदातों को रोकने में नाकाम साबित रहा है.
यह भी पढ़ें : राइट टू हेल्थ बिल लाने से पहले सरकार स्वास्थ्य योजना को सही करे: कालीचरण सराफ
फिलहाल, जेल में एक बार फिर मिले अज्ञात मोबाइल के संबंध में जेल प्रहरी की ओर से लालकोठी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जांच अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं. पूरी जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर खुलासा हो पाएगा कि आखिर मोबाइल किसका है.