ETV Bharat / state

जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान बंदी के विस्तर से मिला मोबाइल, मामला दर्ज - ETV bharat Rajasthan

जयपुर सेंट्रल जेल में बंदी के बिस्तर से मोबाइल बरामद (Mobile found from prisoner) किया गया है. ये मोबाइल सघन तलाशी के दौरान एक विचाराधीन बंदी के पास से मिला है. ऐसे में अब जेल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

Mobile found from prisoner in jaipur
Mobile found from prisoner in jaipur
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:55 PM IST

जयपुर. जेल विभाग की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवालिया निशान (Mobile found from prisoner during search) खड़े हुए हैं. जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. हालांकि, ये कोई पहला वाकया नहीं है. कुछ दिन पहले भी जेल प्रशासन को जेल की छत पर एक पैकेट में मोबाइल मिला था. वहीं अब बैरक के अंदर मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में लालकोठी थाने में जेल प्रहरी की ओर से शनिवार शाम को मामला दर्ज करवाया गया है.

लाल कोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जेल में मोबाइल मिलने के संबंध में गांव मंडा प्रागपुरा हाल प्रहरी केन्द्रीय कारागृह जयपुर अशोक कुमार यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि 5 जनवरी को केन्द्रीय कारागृह जयपुर में बंद बंदी राजवीर सिंह के बिस्तर से (Jaipur Central Jail) निषिद्ध वस्तु के साथ ही एक मोबाइल, बैट्री और सिम कार्ड बरामद हुए हैं. बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान ये मोबाइल बरामद किया गया, जिसे बंदी ने बिस्तर के नीच छिपा रखा था.

इसे भी पढ़ें - police search in jail: जयपुर सेंट्रल जेल में पहुंचे 500 पुलिसकर्मी, जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे

वहीं, पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर जेल के अंदर बंदियों तक मोबाइल भला कैसे पहुंच रही है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी जेल की छत पर एक पैकेट मिला (Prison department under question) था, जिसमें मोबाइल फोन, तंबाकू समेत अन्य निषिद्ध वस्तु बरामद हुए थे. इस संबंध में भी जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेल प्रहरी सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

मामला दर्ज कर, कर ली जाती है इतिश्री: जेल के अंदर से मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लगातार जेल के अंदर से प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती रही हैं. लेकिन न तो जेल विभाग इस ओर कोई सख्त (Mobile found from prisoner in jaipur) कदम उठाता है और न ही पुलिस. जेल के अंदर से कोई भी प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर उसे लेकर जेल प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवा दिया जाता है और पुलिस भी मामला दर्ज कर इतिश्री कर लेती है. आज तक कोई भी ऐसा मामला सुलझाया नहीं गया है, जिसमें बाहर से जेल के अंदर तक मोबाइल कैसे गया और उसे कौन लेकर आया आदि चीजों का खुलासा हुआ हो.

जयपुर. जेल विभाग की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवालिया निशान (Mobile found from prisoner during search) खड़े हुए हैं. जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. हालांकि, ये कोई पहला वाकया नहीं है. कुछ दिन पहले भी जेल प्रशासन को जेल की छत पर एक पैकेट में मोबाइल मिला था. वहीं अब बैरक के अंदर मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में लालकोठी थाने में जेल प्रहरी की ओर से शनिवार शाम को मामला दर्ज करवाया गया है.

लाल कोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जेल में मोबाइल मिलने के संबंध में गांव मंडा प्रागपुरा हाल प्रहरी केन्द्रीय कारागृह जयपुर अशोक कुमार यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि 5 जनवरी को केन्द्रीय कारागृह जयपुर में बंद बंदी राजवीर सिंह के बिस्तर से (Jaipur Central Jail) निषिद्ध वस्तु के साथ ही एक मोबाइल, बैट्री और सिम कार्ड बरामद हुए हैं. बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान ये मोबाइल बरामद किया गया, जिसे बंदी ने बिस्तर के नीच छिपा रखा था.

इसे भी पढ़ें - police search in jail: जयपुर सेंट्रल जेल में पहुंचे 500 पुलिसकर्मी, जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे

वहीं, पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर जेल के अंदर बंदियों तक मोबाइल भला कैसे पहुंच रही है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी जेल की छत पर एक पैकेट मिला (Prison department under question) था, जिसमें मोबाइल फोन, तंबाकू समेत अन्य निषिद्ध वस्तु बरामद हुए थे. इस संबंध में भी जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेल प्रहरी सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

मामला दर्ज कर, कर ली जाती है इतिश्री: जेल के अंदर से मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लगातार जेल के अंदर से प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती रही हैं. लेकिन न तो जेल विभाग इस ओर कोई सख्त (Mobile found from prisoner in jaipur) कदम उठाता है और न ही पुलिस. जेल के अंदर से कोई भी प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर उसे लेकर जेल प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवा दिया जाता है और पुलिस भी मामला दर्ज कर इतिश्री कर लेती है. आज तक कोई भी ऐसा मामला सुलझाया नहीं गया है, जिसमें बाहर से जेल के अंदर तक मोबाइल कैसे गया और उसे कौन लेकर आया आदि चीजों का खुलासा हुआ हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.