ETV Bharat / state

चाकसू में फिल्मसिटी बनने की अपार संभावनाएं हैं: विधायक सोलंकी

जयपुर के चाकसू में सोमवार को शीलडूंगरी क्षेत्र में फियर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के उद्घाटन समारोह पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन के विश्वव्यापी मानचित्र पर चंपावती नगरी की पताका पहरे, इसके लिए हरसंभव प्रयास जारी है. साथ ही कहा कि यहां शूटिंग के लिए आने वाली हर फिल्म टीम को हरसंभव मदद करेंगे.

रजयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
फियर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे विधायक सोलंकी
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 8:33 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू के शीलडूंगरी आसपास इलाके में दर्जनों हिट-सुपरहिट फिल्मों को के बाद यहां फिल्मसिटी बनने की आपर संभावनाऐं हैं. लोगों का मानना है कि सफलता की झोली में डाल चुकी यहां की फिल्मिस्तान वाली लोकशन से संभावनाएं जगाई जा सकती हैं कि यहां का हरा-भरा माकूल वातावरण फिल्मसिटी के लिए माकूल हैं.

बता दें कि सोमवार को शीलडूंगरी क्षेत्र में फियर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि पर्यटन के विश्वव्यापी मानचित्र पर चंपावती नगरी की पताका पहरे, इसके लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं. साथ ही कहा कि हम यहां शूटिंग के लिए आने वाली हर फिल्म टीम को हरसंभव मदद करेंगे.

इससे चाकसू की आन-बान-शान का परचम दुनियाभर में लहराएगा. गौरतलब है कि यहां पूर्व में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिसमें मुख्यतः सुपरहिट फिल्मों में ऐलान-ए-जंग, हीर-रांझा, इतिहास, बंजारन, तेरी पायल मेरे गीत, रजिया सुल्तान जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई.

पढ़ें: किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जिसमें महानायक सुनिल दत, अभिनेता धर्मेंद्र, हेमामालिनी, रिषी कपूर, गोविंदा, श्रीदेवी, अजय देवगन, अमरीश पुरी सहित दर्जनों फिल्मी सितारे यहां की पावनधरा पर आ चुके हैं. इस शूटिंग उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक के साथ चाकसू पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, वाईस चेयरमैन सिताराम गुर्जर, पार्षद जुगलकिशोर राजावत, विक्रम सांवरिया सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू के शीलडूंगरी आसपास इलाके में दर्जनों हिट-सुपरहिट फिल्मों को के बाद यहां फिल्मसिटी बनने की आपर संभावनाऐं हैं. लोगों का मानना है कि सफलता की झोली में डाल चुकी यहां की फिल्मिस्तान वाली लोकशन से संभावनाएं जगाई जा सकती हैं कि यहां का हरा-भरा माकूल वातावरण फिल्मसिटी के लिए माकूल हैं.

बता दें कि सोमवार को शीलडूंगरी क्षेत्र में फियर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि पर्यटन के विश्वव्यापी मानचित्र पर चंपावती नगरी की पताका पहरे, इसके लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं. साथ ही कहा कि हम यहां शूटिंग के लिए आने वाली हर फिल्म टीम को हरसंभव मदद करेंगे.

इससे चाकसू की आन-बान-शान का परचम दुनियाभर में लहराएगा. गौरतलब है कि यहां पूर्व में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिसमें मुख्यतः सुपरहिट फिल्मों में ऐलान-ए-जंग, हीर-रांझा, इतिहास, बंजारन, तेरी पायल मेरे गीत, रजिया सुल्तान जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई.

पढ़ें: किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जिसमें महानायक सुनिल दत, अभिनेता धर्मेंद्र, हेमामालिनी, रिषी कपूर, गोविंदा, श्रीदेवी, अजय देवगन, अमरीश पुरी सहित दर्जनों फिल्मी सितारे यहां की पावनधरा पर आ चुके हैं. इस शूटिंग उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक के साथ चाकसू पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, वाईस चेयरमैन सिताराम गुर्जर, पार्षद जुगलकिशोर राजावत, विक्रम सांवरिया सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Last Updated : Mar 8, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.