ETV Bharat / state

COVID-19: कोटपूतली में बनेगा 500 बेड का क्वारेन्टाइन सेंटर

कोरोना के बढ़ते खतरे को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन चौतरफा कदम उठा रहा है. इसी सम्बन्ध में जयपुर के कोटपूतली में सरकार और प्रशासन के स्तर पर समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक की.

कोटपूतली न्यूज, कोटपूतली में कोरोना का असर, जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना का असर, effect of corona in jaipur, efect of corona in kotputli, kotputli news, jaipur news
कोटपूतली में बनेगा 500 बेड का क्वारेन्टाइन सेंटर
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 4:49 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना के बढ़ते खतरे को नियंत्रण में करने के लिए कोटपूतली में सरकार और प्रशासन के स्तर पर समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों में आगे की रूपरेखा भी बनाई जा रही है. सोमवार को राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की. इस बौठक में अधिकारियों को कोटपूतली में पांच सौ बेड का क्वारेन्टाइन सेंटर बनाने और शहर में रोजाना सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के निर्देश दिए गए.

कोटपूतली में बनेगा 500 बेड का क्वारेन्टाइन सेंट

बैठक में विधायक ने कहा कि, इस आपात स्थिति में भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर दलगत राजनीति का खेल खेल रहे हैं, और कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. ये वक्त इंसानियत के लिए काम करने का है. उन्होने संदेश दिया कि, मास्क सिर्फ कुछ ही मामलों में लगाना जरूरी होता है. इसलिए मास्क या सेनेटाइजर के लिए बेवजह का पैनिक क्रिएट ना किया जाए.

पढें- गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत

बैठक में 5 दिन पहले हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा भी की गई. कोटपूतली ADM सतवीर यादव, SDM नानू राम सैनी, DSP दिनेश यादव, PMO डॉ के एल मीणा, BCMO डॉ रामनिवास यादव, BDO राजबाला मीणा, EO विशाल यादव मौजूद थे. राज्यमंत्री यादव ने बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए रखने, होम आइसोलेशन को सुनिश्चित करने और आपात स्थिति के लिए नए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए कहा और जरूरतमंदों को हर हाल में भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

वहीं, दूसरी तरफ कोटपूतली कृषि और फल सब्जी मंडी ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. मंडी सचिव प्रीति शर्मा ने बताया कि, बैठक में थानाधिकारी नरेंद्र कुमार के अलावा फल सब्जी व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए. मंडी को खुदरा खरीददारों के लिए बंद करने, सब्जी विक्रेताओं को पास जारी करने और फल और सब्जी सिर्फ ई-रिक्शा के जरिये ही बेचने पर सहमति बनी. व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए थाने की तरफ से 14 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की थानाधिकारी ने सहमति जताई है.

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना के बढ़ते खतरे को नियंत्रण में करने के लिए कोटपूतली में सरकार और प्रशासन के स्तर पर समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों में आगे की रूपरेखा भी बनाई जा रही है. सोमवार को राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की. इस बौठक में अधिकारियों को कोटपूतली में पांच सौ बेड का क्वारेन्टाइन सेंटर बनाने और शहर में रोजाना सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के निर्देश दिए गए.

कोटपूतली में बनेगा 500 बेड का क्वारेन्टाइन सेंट

बैठक में विधायक ने कहा कि, इस आपात स्थिति में भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर दलगत राजनीति का खेल खेल रहे हैं, और कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. ये वक्त इंसानियत के लिए काम करने का है. उन्होने संदेश दिया कि, मास्क सिर्फ कुछ ही मामलों में लगाना जरूरी होता है. इसलिए मास्क या सेनेटाइजर के लिए बेवजह का पैनिक क्रिएट ना किया जाए.

पढें- गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत

बैठक में 5 दिन पहले हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा भी की गई. कोटपूतली ADM सतवीर यादव, SDM नानू राम सैनी, DSP दिनेश यादव, PMO डॉ के एल मीणा, BCMO डॉ रामनिवास यादव, BDO राजबाला मीणा, EO विशाल यादव मौजूद थे. राज्यमंत्री यादव ने बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए रखने, होम आइसोलेशन को सुनिश्चित करने और आपात स्थिति के लिए नए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए कहा और जरूरतमंदों को हर हाल में भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

वहीं, दूसरी तरफ कोटपूतली कृषि और फल सब्जी मंडी ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. मंडी सचिव प्रीति शर्मा ने बताया कि, बैठक में थानाधिकारी नरेंद्र कुमार के अलावा फल सब्जी व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए. मंडी को खुदरा खरीददारों के लिए बंद करने, सब्जी विक्रेताओं को पास जारी करने और फल और सब्जी सिर्फ ई-रिक्शा के जरिये ही बेचने पर सहमति बनी. व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए थाने की तरफ से 14 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की थानाधिकारी ने सहमति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.