जयपुर. महाराष्ट्र से जयपुर लाए गए कांग्रेसी विधायक शनिवार को जयपुर भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने जयपुर के टूरिस्ट प्लेस, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और शहर के बाजारों का विजिट किया. हालांकि, इस दौरान वो मीडिया से बचते हुए नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के विधायकों की राजस्थान में बाड़ाबंदी कर रखी है. कांग्रेस के 44 विधायकों में से 11 को जयपुर जबकि 22 को जोधपुर में ठहराया गया है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने तक इन्हें राजस्थान में ही रखा जाएगा. इस बीच जयपुर में ठहरे कांग्रेसी विधायक शनिवार को जयपुर भ्रमण पर निकले. जहां उन्होंने सिटी पैलेस, जंतर मंतर और शहर के बाजारों का विजिट किया. वहीं, शहर की प्रसिद्ध पान की दुकान पर पान का स्वाद भी चखा.
पढ़ें- केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल: कांग्रेस विधायक
इस दौरान कांग्रेसी विधायक मीडिया से बचते हुए नजर आए. बड़ी चौपड़ पर हवा महल के सामने से गुजरते हुए ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन सभी विधायक सवालों का जवाब देने से बचते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गए.
बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच खरीद-फरोख्त से बचने के लिए कांग्रेस के विधायकों को पार्टी राजस्थान लाई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस 288 विधानसभा में से 44 पर जीत दर्ज कर चौथे स्थान पर रही है. जबकि बीजेपी 105 सीट के साथ सबसे बड़े दल के रूप में सरकार बनाने की जुगत में लगी है.