ETV Bharat / state

Silver Shoes for MLA: बालोतरा जिला बनने के बाद 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते पहनेंगे मदन प्रजापत - मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट

बालोतरा को जिला बनाने के लिए विधायक मदन प्रजापत ने जूते नहीं पहनने की शपथ ली थी. अब बालोतरा के जिला घोषित होने के बाद विधायक समर्थकों ने उन्हें 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते पहनाए जाएंगे.

MLA Madan Prajapat to wear silver shoes after Balotra announced district
Silver Shoes for MLA: बालोतरा जिला बनने के बाद 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते पहनेंगे मदन प्रजापत
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:32 PM IST

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा सहित 19 जिलों और 3 संभागों की घोषणा की है. बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से हो रही थी. वहीं 1 साल पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. बालोतरा जिला बनने के बाद मदन प्रजापत समर्थकों ने उन्हें चांदी के जूते भेंट किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ये चांदी के जूते मदन प्रजापत को पहनाए जाएंगे.

करीब चार दशक से बालोतरा को जिला बनाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की ओर से लगातार उठा रही थी. इस बीच सरकार की ओर से कमेटियों का गठन किया गया, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने वर्ष 2022 के बजट प्रस्तुत होने से पहले प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, वह जूते नहीं पहनेंगे. हालांकि बजट 2022 में इसकी घोषणा नहीं हुई. उसी दिन विधानसभा के आगे मदन प्रजापत ने अपने जूते उतार दिए. वे सालभर हर मौसम में बिना जूते ही रहे. सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वे बिना जूतों ही पहुंचे. शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा की.

पढ़ें: गहलोत सरकार के बजट से नाखुश कांग्रेस विधायक ने त्यागे जूते, कही बड़ी बात

मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग हो रही है. क्षेत्र की जनता ने भरोसा करके दूसरी बार विधानसभा में भेजा, ताकि उनकी यह मांग पूरी हो. उन्होंने बताया कि जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए जूते नहीं पहनने का प्रण लिया था. मुख्यमंत्री ने हमारी मांग और भावनाओं की कद्र करते हुए उसे पूरा किया है.

पढ़ें: 38 साल पुरानी मांग हुई पूरी, सीएम गहलोत ने की बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा

जूते पहनने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक दिन पहले बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा हुई है. रविवार को हमारे कार्यकर्ता जयपुर आएंगे और हम सब मिलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताएंगे और उसके बाद जूते पहनेंगे. चांदी के जूते पर उन्होंने कहा कि सोने-चांदी से बढ़कर लोगों का विश्वास है. अगर किसी की कोई भावना है, तो कुछ कह नहीं सकता हूं, क्योंकि चांदी के जूतों के बारे में कुछ सुना नहीं है.

पढ़ें: सदन में फिर उठा बालोतरा को जिला बनाने का मामला, मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए

750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते: बालोतरा जिला बनाने की 4 दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक समर्थकों और क्षेत्र की जनता की ओर से विशेष रूप से चांदी के जूते तैयार करवाए गए हैं. ज्वेलर्स राजू सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें चांदी के जूते बनाने का ऑर्डर मिला था. उन्होंने बताया कि ये जूते 750 ग्राम शुद्ध चांदी से तैयार किए गए हैं. जिसे बनाने में करीब 4 दिन की मेहनत लगी है. चांदी के जूते तैयार करके दे दिए गए हैं. अब जयपुर में विधायक मदन प्रजापत को यह जूते पहनाए जाएंगे.

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा सहित 19 जिलों और 3 संभागों की घोषणा की है. बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से हो रही थी. वहीं 1 साल पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. बालोतरा जिला बनने के बाद मदन प्रजापत समर्थकों ने उन्हें चांदी के जूते भेंट किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ये चांदी के जूते मदन प्रजापत को पहनाए जाएंगे.

करीब चार दशक से बालोतरा को जिला बनाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की ओर से लगातार उठा रही थी. इस बीच सरकार की ओर से कमेटियों का गठन किया गया, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने वर्ष 2022 के बजट प्रस्तुत होने से पहले प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, वह जूते नहीं पहनेंगे. हालांकि बजट 2022 में इसकी घोषणा नहीं हुई. उसी दिन विधानसभा के आगे मदन प्रजापत ने अपने जूते उतार दिए. वे सालभर हर मौसम में बिना जूते ही रहे. सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वे बिना जूतों ही पहुंचे. शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा की.

पढ़ें: गहलोत सरकार के बजट से नाखुश कांग्रेस विधायक ने त्यागे जूते, कही बड़ी बात

मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग हो रही है. क्षेत्र की जनता ने भरोसा करके दूसरी बार विधानसभा में भेजा, ताकि उनकी यह मांग पूरी हो. उन्होंने बताया कि जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए जूते नहीं पहनने का प्रण लिया था. मुख्यमंत्री ने हमारी मांग और भावनाओं की कद्र करते हुए उसे पूरा किया है.

पढ़ें: 38 साल पुरानी मांग हुई पूरी, सीएम गहलोत ने की बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा

जूते पहनने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक दिन पहले बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा हुई है. रविवार को हमारे कार्यकर्ता जयपुर आएंगे और हम सब मिलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताएंगे और उसके बाद जूते पहनेंगे. चांदी के जूते पर उन्होंने कहा कि सोने-चांदी से बढ़कर लोगों का विश्वास है. अगर किसी की कोई भावना है, तो कुछ कह नहीं सकता हूं, क्योंकि चांदी के जूतों के बारे में कुछ सुना नहीं है.

पढ़ें: सदन में फिर उठा बालोतरा को जिला बनाने का मामला, मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए

750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते: बालोतरा जिला बनाने की 4 दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक समर्थकों और क्षेत्र की जनता की ओर से विशेष रूप से चांदी के जूते तैयार करवाए गए हैं. ज्वेलर्स राजू सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें चांदी के जूते बनाने का ऑर्डर मिला था. उन्होंने बताया कि ये जूते 750 ग्राम शुद्ध चांदी से तैयार किए गए हैं. जिसे बनाने में करीब 4 दिन की मेहनत लगी है. चांदी के जूते तैयार करके दे दिए गए हैं. अब जयपुर में विधायक मदन प्रजापत को यह जूते पहनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.