ETV Bharat / state

धरने पर बैठे विधायक बलवान पूनिया, किसानों के लिए यह कर रहे मांग... - Rajasthan Hindi news

भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया गुरुवार को जयपुर स्थित (MLA Balwan Poonia protest in Jaipur) अपने सरकारी आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. उन्होंने नोहर और भादरा के किसानों की पानी की मांग को उठाया है, साथ ही किसानों को बीमा क्लेम, ब्याज भी देने की मांग की है.

धरने पर बैठे विधायक बलवान पूनिया
धरने पर बैठे विधायक बलवान पूनिया
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का साथ दे रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक (MLA Balwan Poonia protest in Jaipur) भी अब विरोध में उतर आए हैं. भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया गुरुवार को जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास के बाहर अपने पानी सप्लाई, बीमा क्लेम खाते में डलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरने में बैठ गए. विधायक के साथ उनके समर्थक भी धरने पर बैठे हैं. बलवान पूनिया का धरना रात तक जारी रहा.

बलवान पूनिया की मांग है कि (Demands of MLA Balwan Poonia) हरियाणा और पंजाब से भादरा और नोह्र के हिस्से का पूरा पानी दिलवाया जाए और सिंधमुख नहर, अमरसिंह ब्रांच व नोहर फीडर से रेगुलेशन में दोबारा पानी दिलवाया जाए. बलवान पूनिया की दूसरी मांग है कि साल 2020 में रबी की सभी पॉलिसियों का और 2021 की खरीद का ब्याज सहित बीमा क्लेम खातों में डलवाया जाए.

पढ़ें. बहरोड़ में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, साथ देने पहुंचे BJP नेता ने कांग्रेसियों की मौजूदगी में कही बड़ी बात!

बलवान पूनिया लगातार किसानों की मांग विधानसभा और विधान सभा के बाहर उठाते रहे हैं. नोहर और भादरा के किसानों की पानी को लेकर यह मांग लंबे समय से चल रही है, जिसे विधायक बलवान पूनिया ने अपने धरने के जरिए उठा दिया है. इसी तरह से पूनिया ने अपने धरने के जरिए 2020 की रबी की सही पॉलिसियों का और 2021 की खरीद का ब्याज सहित बीमा क्लेम किसानों को दिलवाने की भी मांग रखी है. यह मांगें लंबे समय से सरकार के सामने रखी जा रही थीं. जब इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनिया ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने का फैसला लिया.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का साथ दे रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक (MLA Balwan Poonia protest in Jaipur) भी अब विरोध में उतर आए हैं. भादरा से माकपा विधायक बलवान पूनिया गुरुवार को जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास के बाहर अपने पानी सप्लाई, बीमा क्लेम खाते में डलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरने में बैठ गए. विधायक के साथ उनके समर्थक भी धरने पर बैठे हैं. बलवान पूनिया का धरना रात तक जारी रहा.

बलवान पूनिया की मांग है कि (Demands of MLA Balwan Poonia) हरियाणा और पंजाब से भादरा और नोह्र के हिस्से का पूरा पानी दिलवाया जाए और सिंधमुख नहर, अमरसिंह ब्रांच व नोहर फीडर से रेगुलेशन में दोबारा पानी दिलवाया जाए. बलवान पूनिया की दूसरी मांग है कि साल 2020 में रबी की सभी पॉलिसियों का और 2021 की खरीद का ब्याज सहित बीमा क्लेम खातों में डलवाया जाए.

पढ़ें. बहरोड़ में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, साथ देने पहुंचे BJP नेता ने कांग्रेसियों की मौजूदगी में कही बड़ी बात!

बलवान पूनिया लगातार किसानों की मांग विधानसभा और विधान सभा के बाहर उठाते रहे हैं. नोहर और भादरा के किसानों की पानी को लेकर यह मांग लंबे समय से चल रही है, जिसे विधायक बलवान पूनिया ने अपने धरने के जरिए उठा दिया है. इसी तरह से पूनिया ने अपने धरने के जरिए 2020 की रबी की सही पॉलिसियों का और 2021 की खरीद का ब्याज सहित बीमा क्लेम किसानों को दिलवाने की भी मांग रखी है. यह मांगें लंबे समय से सरकार के सामने रखी जा रही थीं. जब इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनिया ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने का फैसला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.