चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू थाना क्षेत्र में बधुवार दोपहर से लापता बालिका का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लापता बालिका का शव बड़ली गांव आईटी सेंटर के सामने गुरुवार सुबह झाड़ियों में मिला. शव की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
वहीं सूचना मिलते ही एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी, एसडीएम ओपी सहारण और एसएचओ चाकसू बृजमोहन कविया की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जाप्ते के डॉग स्कवॉड, और एफएसएल की टीम मामले के जांच में जुट गए है. साथ ही घटना की जानकारी होते ही चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे है.
ये पढे़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना
शुरुआती जांच में बालिका के चेहरे पर चोट के निशान मिले है. वहीं शव को पानी में भी डुबाया गया है. ऐसे में बालिका के हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं घटना से आक्रोशीत लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. साथ ही परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करने की मांग कीस जिसके बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने बाद ग्रामिणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. साथ ही परिजनों ने 3 दिन में मामले का खुलासा करने की की भी मांग की है.
बता दें कि चाकसू थाना क्षेत्र के गांव बड़ली में रहने वाली ये 12 साल की बालिका 8वीं कक्षा में है. बुधवार को स्कूल से आकर बालिका ने कपड़े बदले और घर से बाहर चली गई. जिसके बाद शाम तक घर ना आने की स्थिति में परिजनों ने बालिका की खोजबीन शुरू दी. लेकिन बालिका के नहीं मिलने पर परिजनों ने चाकसू थाने में बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने भी मौके पर आकर छानबीन और मौका-मुआयना किया. लेकिन बालिका नहीं मिली. वहीं गुरुवार सुबह बालिका का शवम मिला.