ETV Bharat / state

जयपुर में कारोबारी को फोन पर धमकी, कहा- दो दिन में 10 लाख दो, वरना बेटे को उठा लेंगे - etv bharat Rajasthan news

जयपुर में एक कारोबारी को फोन पर बदमाश ने (miscreants threatened to businessman) धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. बदमाश ने कहा कि दो दिन में रुपये दे देना वरना बेटे को उठा लिया जाएगा. कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने कारोबारी को दी धमकी
बदमाशों ने कारोबारी को दी धमकी
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:36 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला (miscreants threatened to businessman) सामने आया है. बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपये की डिमांड की है. बदमाश ने कारोबारी को धमकी दी है कि 2 दिन में रुपये नहीं दिए तो बेटे को अगवा कर लेंगे. बदमाश ने कॉल करके कहा कि 'मजाक मत समझना बच्चे को उठा लूंगा, 2 दिन में 10 लाख रुपये दे देना'. कारोबारी ने विद्याधर नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी कारोबारी रमेश कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 14 दिसंबर को उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि तुम्हारा बच्चा खतरे में है. इसके बाद 15 दिसंबर को उसने वापस फोन करके धमकी दी और कहा कि बात को (Businessman threatened to kidnap son) मजाक मत समझना. तेरे बच्चों को उठा लूंगा. 10 लाख रुपए 2 दिन में दे देना. अगर बचना है तो 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे औऱ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. बदमाश ने यह भी धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो बहुत बुरा होगा.

पढ़ें. रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

धमकी के बाद व्यापारी की नींद उड़ गई. व्यापारी ने थाने में पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद फोन करने वाले बदमाश का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. तकनीकी सहायता के आधार पर मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला (miscreants threatened to businessman) सामने आया है. बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपये की डिमांड की है. बदमाश ने कारोबारी को धमकी दी है कि 2 दिन में रुपये नहीं दिए तो बेटे को अगवा कर लेंगे. बदमाश ने कॉल करके कहा कि 'मजाक मत समझना बच्चे को उठा लूंगा, 2 दिन में 10 लाख रुपये दे देना'. कारोबारी ने विद्याधर नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी कारोबारी रमेश कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 14 दिसंबर को उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि तुम्हारा बच्चा खतरे में है. इसके बाद 15 दिसंबर को उसने वापस फोन करके धमकी दी और कहा कि बात को (Businessman threatened to kidnap son) मजाक मत समझना. तेरे बच्चों को उठा लूंगा. 10 लाख रुपए 2 दिन में दे देना. अगर बचना है तो 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे औऱ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. बदमाश ने यह भी धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो बहुत बुरा होगा.

पढ़ें. रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

धमकी के बाद व्यापारी की नींद उड़ गई. व्यापारी ने थाने में पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद फोन करने वाले बदमाश का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. तकनीकी सहायता के आधार पर मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.