कोटपुतली (जयपुर). दिल्ली नेशनल हाईवे 8 पर स्थित कोटपूतली कस्बा अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. लगातार यहां चोरी, डकैती और हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं. मंगलवार सुबह एक ऑनलाइन एजेंसी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
पढ़ेंः कृषि कानूनों पर गतिरोध का 68वां दिन, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार
सेल्समैन संजीव शर्मा ने बताया कि सुबह कुछ बदमाश आए जिन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था. बदमाश बाईक से आए थे. बदमाशों ने सेल्समैन के कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे सेल्समैन बेहोश हो गया. जिसके बाद बदमाश तिजोरी का ताला तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ेंः जालोर: पंचायतीराज चुनावों के बाद जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को
होश में आने पर सेल्समैन ने वारदात की जानकारी पुलिस और फर्म के प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश कुमार यादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत समेत पुलिस जाप्ता पहुंचा.
जिसके बाद अधिकारियों मौका मुआयना किया. सेल्समैन ने बताया कि बदमाश जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा और मॉनिटर भी चुरा कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.