चाकसू (जयपुर). राजस्थानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए कि वे दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें घर के बाहर खड़ी सफारी गाड़ी को चुराने आए बादमाशों ने विरोध करने पर कार मालिक पर फायरिंग कर दी.
मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकले तो पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना के आधार पर चाकसू, बस्सी, शिवदासपुरा और कोटखावदा थाना पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.
जिसके चलते कोटखावदा थाना क्षेत्र के कोहल्या गांव में बदमाशों और रामनगरिया पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने कार में सवार बादमाश जीत कुमार मीणा और छोटू मीणा को हिरासत में ले लिया है.