जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित एक पीजी से युवक-युवती का अपहरण कर बदमाशों ने (Miscreants Abducted youth girl and Boy in Jaipur) फिरौती मांगी. परिजन जब फिरौती देने के लिए तैयार हो गए तब दोनों को हाईवे पर सुनसान जगह छोड़कर बदमाश फरार हो गए. इस संबंध में सांचौर निवासी अनिल कुमार ने गुरुवार देर रात मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जांच अधिकारी कालूराम ने बताया कि अनिल अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए सांचौर से गुरुवार सुबह जयपुर आया था. यहां वो गुर्जर की थड़ी स्थित एक पीजी में अपनी दोस्त के पास चला गया. उसने बताया कि रात तकरीबन 9 बजे के करीब कुछ लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही अनिल ने दरवाजा खोला, 4 अज्ञात युवक कमरे के अंदर घुस आए और उससे मारपीट (Youth assaulted in Jaipur) करने लगे. बदमाशों ने अनिल के कपड़े उतरवाकर उसके कुछ वीडियो भी बनाए.
पढ़ें. मां के सामने नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गए आरोपी, पहले भी दे चुके थे धमकी
मारपीट के बाद फिरौती की डिमांड : बदमाश युवक और युवती को कमरे के बाहर कुछ दूर खड़ी (Youth Girl and Boy Abducted in Jaipur) एक सफेद रंग की कार तक लेकर गए. इसके बाद उन्होंने दोनों को जबरन कार के अंदर बिठाया और मारपीट कर रुपयों की मांग करने लगे. अनिल ने उसके पास रुपए नहीं होने की बात कही तो उसका मोबाइल लेकर बदमाशों ने उसके परिजनों को फोन कर रुपयों की डिमांड की.
जब अनिल के परिजनों ने रुपए देने के लिए तैयार हो गए तब बदमाश उसे और उसकी दोस्त को 200 फीट बाईपास पर सुनसान जगह हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों की मदद से दोनों देर रात मानसरोवर थाने पहुंचे और सचिन सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. बदमाशों में सांचौर निवासी सचिन लोमरोड भी शामिल है. उसने अपने मोबाइल से भी अनिल के एक रिश्तेदार को फोन कर रुपयों की डिमांड की थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.