जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में देर रात रुपयों की लेनदेन को लेकर एक दुकानदार ने सरिए से वार कर एक युवक की हत्या कर दी. सरेआम हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल है वहीं घटना के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया।दुकानदार का नाम गणेश बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेकर आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूरे मामले की जांच कर रही है.
राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे है इसका अंदाजा हालिंया घटना मानसरोवर थाना इलाके में देर रात हुई हत्या की वारदात से लगाया जा सकता है. देर रात नरेंद्र सिंह नामक एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ बदरवास स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचा. जहां पर चाय पीने के बाद उसने दुकानदार से सिगरेट मांगी और फिर सिगरेट पीने के बाद जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो पैसे की बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई और गुस्से में आकर दुकानदार ने युवक के सिर पर सरिए से वार कर दिया. गणेश द्वारा वार करने के बाद नरेंद्र लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर सड़क पर गिर गया जिसके बाद नरेंद्र के साथी उसे एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकानदार गणेश मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने अहले सुबह हिरासत में लिया है.