जयपुर. राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में शनिवार को बारहवीं कक्षा के एक नाबालिग बच्चे के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कियाय. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- जालोर: 3 दिन बाद आज फिर नर्मदा नहर में तैरता मिला एक और शव, इलाके में भय का माहौल
वहीं, नाबालिग के पास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, परिजनों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया कि नाबालिग ने सुसाइड किस वजह से किया था. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आमेर इलाके में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड
जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. थाना इलाके के सायपुरा जमवारामगढ़ रोड पर युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक का नाम सायपुरा निवासी बंटी भट्ट बताया जा रहा है. हालांकि युवक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मृतक युवक की माता आरएसी बटालियन चैनपुरा में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने युवक के शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.