जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बन रहा आईपीडी टावर प्रदेश की गहलोत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिलहाल इसका निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के कंसल्टेंट को तय समय में निर्माण पूरी करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि इसका निर्माण तय मापदंड के अनुरूप समय पर नहीं हुआ तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
दरअसल, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर के निर्माण कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने निर्माण कार्य में देरी का कारण पूछा तो निर्माण करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि जवाब नहीं दे पाए. इस पर शांति धारीवाल ने कंपनी प्रतिनिधियों की क्लास लगाते हुए कहा कि यह सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. जिसमें लेट-लतीफी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय मापदंड के अनुरूप समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माणकारी कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - न्यूरो नेविगेशन मशीन से होगा सटीक इलाज, ब्रेन ट्यूमर और स्ट्रोक के मरीजों को मिलेगी राहत
8 दिन में एक मंजिल की छत भरनी थी - शांति धारीवाल ने निर्माणकारी कंपनी के प्रतिनिधियों से पूछा तो सामने आया कि आईपीडी टावर के हर मंजिल की छत भरने में औसतन 10 दिन का समय लग रहा है. इस पर शांति धारीवाल ने कहा कि 10 दिन का औसत हाल ही के दिनों में आया है. पहले एक मंजिल की छत भरने में औसतन 15 दिन का समय लग रहा था. लेकिन शुरुआत में औसत रूप से 8 दिन में एक मंजिल की छत भरने की बात तय हुई थी, लेकिन अभी भी छत भरने में लगने वाला समय ज्यादा है.
पहला फेज किसी भी सूरत में सितंबर तक हो पूरा - शांति धारीवाल ने निर्माणाधीन आईपीडी टावर के हर हिस्से का घूमकर खुद अवलोकन किया. इस दौरान जेडीए आयुक्त जोगाराम, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा और जेडीए के अधिकारी मौजूद रहे. टावर के फर्श पर मार्बल लगाया जाए या ग्रेनाइट. इस पर फैसला नहीं होने से निर्माण कार्य में हो रही देरी पर भी उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि तय समय के अनुसार, सितंबर में टावर के पहले फेज का काम पूरा नहीं हुआ तो कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके बाद वे जवाहर सर्किल पहुंचे और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया. बी-2 बायपास और लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्य का भी उन्होंने मुआयना किया.