ETV Bharat / state

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया 33वें त्रिवेणी समागम का पोस्टर लांच - Municipal Corporation Mayor Vishnu Lata

जयपुर में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने 33 वें त्रिवेणी समागम का पोस्टर विमोचन किया. इस समागम का 12 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ होगा और 14 अक्टूबर को मंगला आरती के साथ समापन होगा. समागम में भजन प्रभात लगातार 36 घंटे श्याम देव की महिमा का गुणगान करेंगे.

Pratapsinga Khachariwas, जयपुर न्यूज, त्रिवेणी समागम, jaipur news
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 5:00 AM IST

जयपुर. छोटी कांशी जयपुर में श्री श्याम सेवा संघ समिति द्वारा 33वां वार्षिक त्रिवेणी समागम 12 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान विधायक अमीन कागज़ी और नगर निगम मेयर विष्णु लाटा भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने आयोजन समिति को लगातार 33 वर्षों से सतत भव्य गरिमा पूर्ण और भावपूर्ण परिवेश में संगम समागम आयोजित करने की बधाई दी.

जयपुर में 33 वें त्रिवेणी समागम का पोस्टर विमोचन

बता दें कि 12 अक्टूबर को शाम भव्य गाजे बाजे के साथ भोग शोभायात्रा से त्रिवेणी समागम का शुभारंभ होगा. जिसमें बैंड की सुमधुर लहरियों और लहराती धर्म पताकाओं के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के निकलेंगे. वहीं शोभायात्रा में 108 महिलाएं निजी हाथों से बनाए पकवानों के थाल लेकर समान गणवेश में मंगल गान गाती हुई चलेगी.

राजश्री लवाजमा के साथ निकलने वाली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्सव स्थल शांतिनगर पर पहुंचेगी. साथ ही शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जयपुरः सोने के भाव स्थिर, चांदी की कीमत में 300 रुपए की कमी

साथ ही 12 अक्टूबर को ही शांति नगर पार्क में बनाए गए विशाल पांडाल में बाबा श्याम का एकादश प्रहरी श्रद्धा आस्था से परिपूर्ण महिमा गुणगान प्रारंभ होगा. 14 फीट चौड़ाई और 38 फीट ऊंचाई के वैभव पूर्ण राजप्रसाद के मध्य देश-विदेश से मंगाए गए पुष्पों द्वारा श्रृंगारित श्याम सरकार को विराजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. चोर पेशेवर नहीं.. फिर भी पुलिस के हाथ खाली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक नहीं हुआ खुलासा

ऐसे में कोलकाता के 15 कारीगर पिछले 10 दिनों से रात-दिन इस दरबार को सजाने में जुटे हुए हैं. समागम में छप्पन भोग की झांकी और पावन प्रचंड जोत के समक्ष महाआरती के बाद भजन प्रभात लगातार 36 घंटे श्याम देव की महिमा का गुणगान करेंगे. तो वही कार्यक्रम का विसर्जन 14 अक्टूबर को अलसुबह मंगला आरती के साथ होगा.

जयपुर. छोटी कांशी जयपुर में श्री श्याम सेवा संघ समिति द्वारा 33वां वार्षिक त्रिवेणी समागम 12 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान विधायक अमीन कागज़ी और नगर निगम मेयर विष्णु लाटा भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने आयोजन समिति को लगातार 33 वर्षों से सतत भव्य गरिमा पूर्ण और भावपूर्ण परिवेश में संगम समागम आयोजित करने की बधाई दी.

जयपुर में 33 वें त्रिवेणी समागम का पोस्टर विमोचन

बता दें कि 12 अक्टूबर को शाम भव्य गाजे बाजे के साथ भोग शोभायात्रा से त्रिवेणी समागम का शुभारंभ होगा. जिसमें बैंड की सुमधुर लहरियों और लहराती धर्म पताकाओं के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के निकलेंगे. वहीं शोभायात्रा में 108 महिलाएं निजी हाथों से बनाए पकवानों के थाल लेकर समान गणवेश में मंगल गान गाती हुई चलेगी.

राजश्री लवाजमा के साथ निकलने वाली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्सव स्थल शांतिनगर पर पहुंचेगी. साथ ही शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. जयपुरः सोने के भाव स्थिर, चांदी की कीमत में 300 रुपए की कमी

साथ ही 12 अक्टूबर को ही शांति नगर पार्क में बनाए गए विशाल पांडाल में बाबा श्याम का एकादश प्रहरी श्रद्धा आस्था से परिपूर्ण महिमा गुणगान प्रारंभ होगा. 14 फीट चौड़ाई और 38 फीट ऊंचाई के वैभव पूर्ण राजप्रसाद के मध्य देश-विदेश से मंगाए गए पुष्पों द्वारा श्रृंगारित श्याम सरकार को विराजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. चोर पेशेवर नहीं.. फिर भी पुलिस के हाथ खाली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक नहीं हुआ खुलासा

ऐसे में कोलकाता के 15 कारीगर पिछले 10 दिनों से रात-दिन इस दरबार को सजाने में जुटे हुए हैं. समागम में छप्पन भोग की झांकी और पावन प्रचंड जोत के समक्ष महाआरती के बाद भजन प्रभात लगातार 36 घंटे श्याम देव की महिमा का गुणगान करेंगे. तो वही कार्यक्रम का विसर्जन 14 अक्टूबर को अलसुबह मंगला आरती के साथ होगा.

Intro:मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने 33 वें त्रिवेणी समागम का पोस्टर विमोचन किया. इस समागम का 12 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ होगा और 14 अक्टूबर को मंगला आरती के साथ समापन होगा. समागम में भजन प्रभात लगातार 36 घंटे श्याम देव की महिमा का गुणगान करेंगे.



Body:जयपुर : छोटी कांशी जयपुर में श्री श्याम सेवा संघ समिति द्वारा 33 वां वार्षिक त्रिवेणी समागम 12 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान विधायक अमीन कागज़ी और नगर निगम मेयर विष्णु लाटा भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने आयोजन समिति को लगातार 33 वर्षों से सतत भव्य गरिमा पूर्ण और भावपूर्ण परिवेश में संगम समागम आयोजित करने की बधाई दी.

बता दे कि 12 अक्टूबर को शाम भव्य गाजे बाजे के साथ भोग शोभायात्रा से त्रिवेणी समागम का शुभारंभ होगा. जिसमें बैंड की सुमधुर लहरियों व लहराती धर्म पताकाओं के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के निकलेंगे. शोभायात्रा में 108 महिलाएं निजी हाथों से बनाए पकवानों के थाल लेकर समान गणवेश में मंगल गान गाती हुई चलेगी. राजश्री लवाजमा के साथ निकलने वाली शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए उत्सव स्थल शांतिनगर पर पहुंचेगी. शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया जाएगा.

12 अक्टूबर शनिवार को ही शांति नगर पार्क में बनाए गए विशाल पांडाल में बाबा श्याम का एकादश प्रहरी श्रद्धा आस्था से परिपूर्ण महिमा गुणगान प्रारंभ होगा. 14 फीट चौड़ाई और 38 फीट ऊंचाई के वैभव पूर्ण राजप्रसाद के मध्य देश-विदेश से मंगाए गए पुष्पों द्वारा श्रृंगारित श्याम सरकार को विराजित किया जाएगा. ऐसे में कोलकाता के 15 कारीगर पिछले 10 दिनों से रात-दिन इस दरबार को सजाने में जुटे हुए हैं. समागम में छप्पन भोग की झांकी और पावन प्रचंड जोत के समक्ष महाआरती के बाद भजन प्रभात लगातार 36 घंटे श्याम देव की महिमा का गुणगान करेंगे. तो वही कार्यक्रम का विसर्जन 14 अक्टूबर को अलसुबह मंगला आरती के साथ होगा.

बाइट- प्रतापसिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.