ETV Bharat / state

Jaipur Bomb Blast Case में BJP के आरोपों पर बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, न्याय के नाम पर भाजपा सेंक रही सियासी रोटी

जयपुर बम ब्लास्ट केस में भाजपा के आरोपों पर अब कांग्रेस की ओर से राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जब ये वाकया हुआ था, उस समय राज्य में इन्हीं की सरकार थी. ये पीड़ितों को न्याय दिलाने के नाम पर सियासी रोटी सेकने की कोशिश (Khachariawas attack on BJP) कर रहे हैं.

Khachariawas attack on BJP
Khachariawas attack on BJP
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:55 PM IST

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद से ही भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित पैरवी न होने कारण उन्हें उक्त मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के बीच अब भाजपा इस मुद्दे को बतौर सियासी हथियार इस्तेमाल करने की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार को पार्टी की ओर से बताया गया कि आगामी 12 अप्रैल को सभी पीड़ितों के साथ भाजपा रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकालेगी. वहीं, अब कांग्रेस ने भाजपा की सियासी मंशा पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है.

राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, तभी भाजपा को इस तरह की बातें याद आती है. जयपुर बम ब्लास्ट भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ था और हम अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि संसद में यह कानून बने कि कोई बम ब्लास्ट का आरोपी है तो उसे अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तो चुनावी मंत्र ही दंगा कराओ और चुनाव जीतो है. भाजपा तो खुद चुनाव जीतने के लिए राजस्थान और अन्य जगहों पर दंगा करवाने का काम करती है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case: 12 अप्रैल को BJP रामलीला मैदान में सभा के बाद मृतकों के परिजनों के साथ निकालेगी कैंडल मार्च

बाड़मेर प्रकरण पर बोले मंत्री खाचरियावास - उधर, बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मारने के मामले में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग मानसिक रूप से विकृत हैं. समाज के लिए ऐसे लोग घातक होते हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस सभी की जिम्मेदारी है कि पीड़ितों की मदद हो, न कि ऐसे मामलों को मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाए. वहीं, उमेशनाथ महाराज के बयान पर मंत्री ने कहा कि ऐसे ही संत हैं, जो समाज को दो भागों में बांटते हैं. नए-नए संत आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हरा झंडा उखाड़ दो तो फिर भाजपा बताए कि भाजपा अपने झंडे से हरा रंग कब निकाल रही है.

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद से ही भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित पैरवी न होने कारण उन्हें उक्त मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के बीच अब भाजपा इस मुद्दे को बतौर सियासी हथियार इस्तेमाल करने की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार को पार्टी की ओर से बताया गया कि आगामी 12 अप्रैल को सभी पीड़ितों के साथ भाजपा रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकालेगी. वहीं, अब कांग्रेस ने भाजपा की सियासी मंशा पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है.

राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, तभी भाजपा को इस तरह की बातें याद आती है. जयपुर बम ब्लास्ट भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ था और हम अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि संसद में यह कानून बने कि कोई बम ब्लास्ट का आरोपी है तो उसे अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तो चुनावी मंत्र ही दंगा कराओ और चुनाव जीतो है. भाजपा तो खुद चुनाव जीतने के लिए राजस्थान और अन्य जगहों पर दंगा करवाने का काम करती है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case: 12 अप्रैल को BJP रामलीला मैदान में सभा के बाद मृतकों के परिजनों के साथ निकालेगी कैंडल मार्च

बाड़मेर प्रकरण पर बोले मंत्री खाचरियावास - उधर, बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मारने के मामले में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग मानसिक रूप से विकृत हैं. समाज के लिए ऐसे लोग घातक होते हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस सभी की जिम्मेदारी है कि पीड़ितों की मदद हो, न कि ऐसे मामलों को मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाए. वहीं, उमेशनाथ महाराज के बयान पर मंत्री ने कहा कि ऐसे ही संत हैं, जो समाज को दो भागों में बांटते हैं. नए-नए संत आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हरा झंडा उखाड़ दो तो फिर भाजपा बताए कि भाजपा अपने झंडे से हरा रंग कब निकाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.