ETV Bharat / state

जयपुर: राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बीडीएम अस्पताल में आउटडोर बरामदों के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास - हिंदी न्यूज़

जयपुर में कोटपूतली स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में आउटडोर बरामदों के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने किया. इस दौारन राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जन सुविधाएं सभी का हक हैं और इनमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

कोटपूतली जयपुर न्यूज़, construction work, BDM Hospita, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव
जयपुर के बीडीएम अस्पताल में निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:04 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में रविवार को विधायक कोष से बनाए जा रहे आउटडोर बरामदों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने किया. उन्होंने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. वहीं, समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जन सुविधाएं सभी का हक हैं और इनमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें: सुदृढ़ राष्ट्र की स्थापना के लिए समाज को बदलना होगा: जस्टिस लोढ़ा

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में जन सुविधाओं को सुलभ बनाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. चिकित्सा जैसी प्राथमिक जरूरत हर क्षेत्रवासी को आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए क्षेत्र के चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. वहीं, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण भी किया गया है. आउटडोर बरामदों का निर्माण होने के बाद मरीजों को अस्पताल के मुख्य भवन में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. इससे इंडोर और आउटडोर मरीजों के साथ ही उनके परिजनों और अस्पताल प्रशासन को भी आसानी होगी. मुख्य भवन में लोगों की भीड़ कम होने से साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन में भी सुविधा होगी.

राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा संसाधनों की बढ़ोतरी हुई है. राजकीय बीडीएम अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद तेजी से सुविधाओं का विकास हुआ है. कोरोना जांच लैब का निर्माण होने से मरीजों और चिकित्सकों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही राजकीय जिला अस्पताल अपने दर्जे के अनुरूप सुविधाओं की प्राप्ति कर लेगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निकाला गया फ्लैग मार्च

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने पालिका की ओर से अस्पताल से सम्बंधित सफाई और दैनिक कचरा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही. पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर राज्यमंत्री और अन्य अतिथियों ने विधि-विधान से वेद मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, डॉ. केएल मीणा, विराट यादव, पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि विक्रान्त सैन, दुर्गा प्रसाद सैनी, विक्रम लीडर और शाहरूख टांक सहित बड़ी संख्या में आमजन, अस्पताल स्टॉफ के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आउटडोर बरामदों का उपयोग

पीएमओ डॉ. गोयल ने बताया कि बरामदों का निर्माण होने के बाद दैनिक उपचार के लिए मरीजों को मुख्य भवन में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. चिकित्सकों से बाहर की तरफ से ही परामर्श प्राप्त कर मरीज जा सकेंगे. इसके चलते अस्पताल परिसर में होने वाली भीड़ से निजात मिल पाएगी और मरीजों को इससे बहुत अधिक सुलभता भी होगी.

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में रविवार को विधायक कोष से बनाए जा रहे आउटडोर बरामदों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने किया. उन्होंने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. वहीं, समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जन सुविधाएं सभी का हक हैं और इनमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें: सुदृढ़ राष्ट्र की स्थापना के लिए समाज को बदलना होगा: जस्टिस लोढ़ा

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में जन सुविधाओं को सुलभ बनाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. चिकित्सा जैसी प्राथमिक जरूरत हर क्षेत्रवासी को आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए क्षेत्र के चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. वहीं, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण भी किया गया है. आउटडोर बरामदों का निर्माण होने के बाद मरीजों को अस्पताल के मुख्य भवन में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. इससे इंडोर और आउटडोर मरीजों के साथ ही उनके परिजनों और अस्पताल प्रशासन को भी आसानी होगी. मुख्य भवन में लोगों की भीड़ कम होने से साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन में भी सुविधा होगी.

राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा संसाधनों की बढ़ोतरी हुई है. राजकीय बीडीएम अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद तेजी से सुविधाओं का विकास हुआ है. कोरोना जांच लैब का निर्माण होने से मरीजों और चिकित्सकों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही राजकीय जिला अस्पताल अपने दर्जे के अनुरूप सुविधाओं की प्राप्ति कर लेगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निकाला गया फ्लैग मार्च

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने पालिका की ओर से अस्पताल से सम्बंधित सफाई और दैनिक कचरा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही. पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर राज्यमंत्री और अन्य अतिथियों ने विधि-विधान से वेद मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, डॉ. केएल मीणा, विराट यादव, पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि विक्रान्त सैन, दुर्गा प्रसाद सैनी, विक्रम लीडर और शाहरूख टांक सहित बड़ी संख्या में आमजन, अस्पताल स्टॉफ के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आउटडोर बरामदों का उपयोग

पीएमओ डॉ. गोयल ने बताया कि बरामदों का निर्माण होने के बाद दैनिक उपचार के लिए मरीजों को मुख्य भवन में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. चिकित्सकों से बाहर की तरफ से ही परामर्श प्राप्त कर मरीज जा सकेंगे. इसके चलते अस्पताल परिसर में होने वाली भीड़ से निजात मिल पाएगी और मरीजों को इससे बहुत अधिक सुलभता भी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.