ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: गद्दार कौन आलाकमान ही कर ले फैसला, हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं -मुरारी लाल मीणा - विधायक दल की बैठक

राजस्थान में बने ताजा सियासी हालात के बीच गहलोत कैंप के विधायकों की ओर से लगातार पायलट कैंप (Murarilal Meena counter attack on Gehlot Camp) पर हमले बोले जा रहे हैं. इस बीच सचिन पायलट कैंप से मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बुधवार रात प्रेस कांफ्रेंस करके पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं.

Murarilal Meena target Gehlot Camp
Murarilal Meena target Gehlot Camp
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच गहलोत कैंप के विधायकों की ओर से लगातार सचिन पायलट और उनसे जुड़े विधायकों पर जुबानी (Murarilal Meena counter attack on Gehlot Camp) हमला किया जा रहा है. लेकिन बुधवार को पायलट कैंप से मंत्री बने मुरारी लाल मीणा सामने आए और उन्होंने ना केवल गहलोत कैंप के विधायकों पर आलाकमान के साथ गद्दारी करने के आरोप लगाए. बल्कि यहां तक कहा कि अगर आलाकमान यह सोचेगा कि 1 साल पहले चुनाव करवा देना चाहिए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी में है. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमारे लिए जिस तरह से गद्दार और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे बुरी बात नहीं हो सकती. मुरारी मीणा ने (Muralilal Meena on MLAs resignation) कहा कि जब तक इनको मलाईदार पद मिलते रहे, तब तक ये आलाकमान की बात करते रहे. जैसे ही इनको झटका लगा तो वह अब ऐसी बातें करने लगे.

मुरारी लाल मीणा का गहलोत कैंप पर हमला

पढ़ें. एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर, लेकिन पायलट को CM के रूप में नहीं कर सकते स्वीकार : परसादी लाल

उन्होंने परसादी लाल मीणा को लेकर भी कहा (Murarilal Meena counter attack on Parsadilal) कि अगर वह इतने ही आलाकमान की बात मानते हैं तो फिर 2008 में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव क्यों लड़ा?. मुरारी मीणा ने कहा हम 1 महीने तक दिल्ली में रहे, लेकिन हमने कांग्रेस आलाकमान के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम घर बैठ सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि हमें दुख है कि हमारे लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब बता दिया जाए कि आलाकमान से गद्दारी कौन कर रहा है?.

पढ़ें. राजनीतिक घमासान के बीच गहलोत दिल्ली रवाना, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात

महेश जोशी, धारीवाल और महेंद्र चौधरी के कॉल रिकॉर्ड हो चेक: मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जब आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, तो चीफ व्हिप ने फोन किए और बाद में उन्हीं मुख्य सचेतक ने फोन कर सबको दूसरी जगह विधायक दल की बैठक में बुला लिया. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि महेश जोशी ,शांति धारीवाल और महेंद्र चौधरी के फोन रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए पता लग जाएगा कि किसने क्या किया?.

भारत जोड़ो यात्रा का भट्ठा बैठा दियाः मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पिछले 4 दिनों में इन लोगों ने ना केवल हमारे, बल्कि आलाकमान के भी कपड़े उतार दिए. यहां तक की इन नेताओं ने उस भारत जोड़ो यात्रा का भट्ठा बैठा दिया, जिसे लेकर कांग्रेस को सर्वाधिक फायदा मिल रहा था. उस भारत जोड़ो यात्रा की जगह अब जनता इस पूरे मामले में उलझ गई है.

आलाकमान कहेगा तो हम गहलोत के लिए भी तैयारः मुरारी लाल मीणा ने कहा कि आलाकमान के साथ हम लोग खड़े हैं. अगर आलाकमान कहेगा तो हम इस बात के लिए तैयार हैं कि चाहे अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहें, चाहे सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें. साथ ही चाहे आलाकमान किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बना दे. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम तीनों स्थिति के लिए तैयार हैं. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को फोन करने वाले बहुत ही पावरफुल लोग थे. यही कारण था कि विधायक वहां चले गए.

जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच गहलोत कैंप के विधायकों की ओर से लगातार सचिन पायलट और उनसे जुड़े विधायकों पर जुबानी (Murarilal Meena counter attack on Gehlot Camp) हमला किया जा रहा है. लेकिन बुधवार को पायलट कैंप से मंत्री बने मुरारी लाल मीणा सामने आए और उन्होंने ना केवल गहलोत कैंप के विधायकों पर आलाकमान के साथ गद्दारी करने के आरोप लगाए. बल्कि यहां तक कहा कि अगर आलाकमान यह सोचेगा कि 1 साल पहले चुनाव करवा देना चाहिए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी में है. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमारे लिए जिस तरह से गद्दार और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे बुरी बात नहीं हो सकती. मुरारी मीणा ने (Muralilal Meena on MLAs resignation) कहा कि जब तक इनको मलाईदार पद मिलते रहे, तब तक ये आलाकमान की बात करते रहे. जैसे ही इनको झटका लगा तो वह अब ऐसी बातें करने लगे.

मुरारी लाल मीणा का गहलोत कैंप पर हमला

पढ़ें. एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर, लेकिन पायलट को CM के रूप में नहीं कर सकते स्वीकार : परसादी लाल

उन्होंने परसादी लाल मीणा को लेकर भी कहा (Murarilal Meena counter attack on Parsadilal) कि अगर वह इतने ही आलाकमान की बात मानते हैं तो फिर 2008 में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव क्यों लड़ा?. मुरारी मीणा ने कहा हम 1 महीने तक दिल्ली में रहे, लेकिन हमने कांग्रेस आलाकमान के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम घर बैठ सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि हमें दुख है कि हमारे लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब बता दिया जाए कि आलाकमान से गद्दारी कौन कर रहा है?.

पढ़ें. राजनीतिक घमासान के बीच गहलोत दिल्ली रवाना, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात

महेश जोशी, धारीवाल और महेंद्र चौधरी के कॉल रिकॉर्ड हो चेक: मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जब आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, तो चीफ व्हिप ने फोन किए और बाद में उन्हीं मुख्य सचेतक ने फोन कर सबको दूसरी जगह विधायक दल की बैठक में बुला लिया. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि महेश जोशी ,शांति धारीवाल और महेंद्र चौधरी के फोन रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए पता लग जाएगा कि किसने क्या किया?.

भारत जोड़ो यात्रा का भट्ठा बैठा दियाः मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पिछले 4 दिनों में इन लोगों ने ना केवल हमारे, बल्कि आलाकमान के भी कपड़े उतार दिए. यहां तक की इन नेताओं ने उस भारत जोड़ो यात्रा का भट्ठा बैठा दिया, जिसे लेकर कांग्रेस को सर्वाधिक फायदा मिल रहा था. उस भारत जोड़ो यात्रा की जगह अब जनता इस पूरे मामले में उलझ गई है.

आलाकमान कहेगा तो हम गहलोत के लिए भी तैयारः मुरारी लाल मीणा ने कहा कि आलाकमान के साथ हम लोग खड़े हैं. अगर आलाकमान कहेगा तो हम इस बात के लिए तैयार हैं कि चाहे अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहें, चाहे सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें. साथ ही चाहे आलाकमान किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बना दे. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम तीनों स्थिति के लिए तैयार हैं. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को फोन करने वाले बहुत ही पावरफुल लोग थे. यही कारण था कि विधायक वहां चले गए.

Last Updated : Sep 28, 2022, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.