जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में शनिवार को संभाग का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में जयपुर संभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम की समाप्ति पर 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे लगे.
सभा समाप्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सभा स्थल से निकलने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने माइक संभाला और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन बार मुख्यमंत्री बनने की बात कही, लेकिन राजस्थान की जनता चाहती है कि चौथी बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही सरकार बने. इसके बाद उन्होंने खुद खड़े होकर सामने बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे लगवाए.
आपको बता दें कि सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात की चर्चा की थी कि किस तरह से माली समाज के एकमात्र विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस आलाकमान की ओर से उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया गया. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खुद का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे नेताओं से आवाहन किया कि अब कांग्रेस को कुछ लौटाने की बारी इन नेताओं की है. मंत्री महेश जोशी 25 सितंबर को हुई समानांतर बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी से कारण बताओ नोटिस पा चुके हैं, जिन पर अभी कार्रवाई को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. फिलहाल अब तक कांग्रेस ने यह भी तय नहीं किया है कि 2023 में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.