जयपुर. राजधानी की मुहाना फल सब्जी मंडी में नियमों के विरुद्ध जगह किराए पर देने से व्यापारी और किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों की आरक्षित प्लेटफार्म पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है. मंडी में जगह अनाधिकृत रूप से किराए पर देने पर संबंधित आढ़तियों और व्यापारियों के आवंटन कैंसिल करने की मांग की गई है. जिसपर फल सब्जी व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मंडी समिति अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं.
मामले में व्यापारियों का कहना है कि काफी समय से शिकायतें की जा रही है, किसान और व्यापारी परेशान हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही अनाधिकृत रूप से जगह किराए पर दे दी गई है और लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं. इसके साथ ही मुहाना मंडी के फल ब्लॉक में भी सड़क पर अतिक्रमण कर लिए गए हैं. दुकानों के बाहर रास्ते की जगह भी किराए पर दे दी गई है. इससे व्यापारियों और किसानों को आने जाने में परेशानी हो रही है.
पढ़ें: जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा
वहीं, आदर्श फल सब्जी वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर कुरैशी ने बताया कि आढ़तियों ने अपने परिजनों के नाम से दुकानें अलॉट करवा ली है. छोटे व्यापारियों के आवंटन निरस्त हो गए हैं. जिसमें आढ़तियों ने अपनी दुकानें नियमों के विरुद्ध छोटे ट्रेडर्स वालों को किराए पर दे दी है. इस दौरान किसानों के आरक्षित प्लेटफार्म पर भी अतिक्रमण कर लिए गए हैं. वहां किसानों के आरक्षित प्लेटफार्म को भी आढ़तियों ने कब्जा करके किराए पर दे दिया है.
जिसकी मांग की जा रही है कि ऐसे आढ़तियों के आवंटन निरस्त किया जाए. साथ ही सरकार ने व्यापार करने के लिए दुकानें आवंटित की है, ना कि किराए पर देने के लिए. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से किराए पर जगह देकर लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं. इनकी शिकायत मुख्य सचिव, प्रिंसिपल सेक्रेट्री, डायरेक्टर और मंडी समिति सचिव को भी शिकायत की गई है. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.