जयपुर. प्रदेश में बढ़ती मौसमी बीमारियां चिकित्सा विभाग के लिए सिरदर्द का कारण बनती जा रही हैं. इसे लेकर विभाग ने एक ऐसा आदेश निकाला है जो आमजन की जेब भी ढीली करवा सकता है.
दरअसल, चिकित्सा विभाग ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आदेश जारी किया है. इसके तहत चिकित्सा विभाग की टीम हर घर में जाएगी और अगर किसी घर में मच्छर जनित लार्वा पाया जाता है तो पहले विभाग उसको नोटिस देगा. फिर विभाग दोबारा उसके घर जाकर देखेगा. ऐसे में अगर दोबारा यह लार्वा पाया गया तो चिकित्सा विभाग 500 रुपए जुर्माना वसूल करेगा.
कोटा और जयपुर में हुआ था लागू
पिछली बार जीका वायरस के कहर के बाद चिकित्सा विभाग ने जयपुर और कोटा शहर में इस व्यवस्था को लागू किया था. लेकिन अब चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी कर दिए हैं. अब यह जुर्माने का प्रावधान सभी जिलों में लागू रहेगा. इसे लेकर चिकित्सा विभाग में एक पूरी गाइडलाइन भी जारी की है.