जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज के आंकड़े ने दहाई का अंक छू लिया है. पहले गुरुवार को दौसा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत और उसके बाद शुक्रवार को एक साथ 6 नए केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग अब निगरानी के साथ-साथ मैनेजमेंट एक्शन मोड में आया है.
कोविड मैनेजमेन्ट टीम का गठन : चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने आदेश जारी कर प्रदेश में कोविड मैनेजमेंट के लिए स्टेट कोविड मैनेजमेन्ट टीम गठित की है. उन्होंने बताया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में तेजी से कोविड संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ी है जिसे मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में कोविड मैनेजमेंट के लिए टीम गठित की गई है.
इन अधिकारियों को बनाया गया सदस्य : चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते इस स्टेट कोविड मैनेजमेन्ट कमेटी के नोडल अधिकारी होंगे. उनके अलावा आरएमएससीएल की एमडी अनुपमा जोरवाल, जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर, स्टेट हेल्थ इश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएमएस हॉस्पिटल की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा, आईडीएसपी के स्टेट नोडल अधिकरी डॉ. प्रवीण असवाल, आरयूएचएस के डॉ. अजीत सिंह और राजमेस की उप निदेशक डॉ. वन्दना शर्मा को इस कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ये स्टेट कमेटी कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य में आवश्यक कदम उठाएगी.
कोरोना प्रोटोकॉल किया सकता है लागू : जानकारों की माने तो आगामी दिनों में जिस तरह से प्रदेश में टूरिस्ट सीजन आने वाला है, उसे देखते हुए राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना प्रोटोकॉल लागू किया जा सकता है, जिसके तहत अस्पताल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा, ताकि संक्रमण ना फैले.