जयपुर. जेके लोन अस्पताल में हुई नवजातों की मौत पर लगातार राजनीति हो रही है. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो गई हैं. पहले मंगलवार को उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर प्रियंका गांधी को कोटा जाने की सलाह दी थी. शुक्रवार को उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
अपने ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा, कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा में लगभग 100 नवजातों की मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी ऊपर से सीना जोरी वाले गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील रवैया रहा और अब तक राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. जो शर्मनाक और निंदनीय है. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 महिलाओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा. बल्कि, इनको तुरंत बर्खास्त करके वहां सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाना चाहिए. यही बेहतर होगा, वर्ना और भी माओं की कोख उजड़ सकती है.
-
2. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।
— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।
— Mayawati (@Mayawati) January 3, 20202. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।
— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020
पढ़ें- मायावती के कटाक्ष पर गहलोत का ट्वीट, कहा- कोटा का मामला संवेदनशील है, इस पर राजनीति न करें
वहीं गुरुवार को मायावती के एक अन्य बयान पर राजस्थान के मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा है, कि मायावती को अपना काम करना चाहिए. कांग्रेस सरकार अपना काम राजस्थान में कर रही है. अगर मायावती को ज्यादा चिंता है तो वह राजस्थान के कोटा का दौरा कर लें.
आपको बता दें, कि मायावती जिस तरीके से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति नाराजगी जता रही हैं, उसके पीछे उनका वह दर्द भी है, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके छह विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करके दिया है.