जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार की शाम अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. एक तरफ तो दिनभर तपते सूरज से जहां लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है वहीं धूल भरी आंधी ने राहगीरों को खासा परेशान किया. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
राजधानी जयपुर में दिन के समय में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था वहीं अब शाम होते-होते मौसम के मिजाज बदल दिया जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज कई गई है. राजधानी में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने से सड़कों पर से गुजरने वाले वाहनों खासतौर पर दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं आंधी तेज होने से जो जहां था थोड़ी देर के लिए वहीं रुक गया और थमने का इंतजार किया. धूलभरी आंधी के साथ ही शाम के समय में भी अंधेरे का अहसास होने लगा. लोग घरों में ही दुबके रहे वहीं कुछ इलाकों में एहतियातन बिजली भी बंद कर दी गई तो वहीं स्ट्रीट लाइट भी जल्द ही चालू करनी पड़ी. जयपुर में जो आंधी चली है उसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है.
बता दें कि मौसम विभाग की 2 दिन पहले ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई थी. पिछले कुछ दिनों में धूलभरी आंधी और बवंडर भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिले थे. जयपुर में जारी आंधी ने आस-पास के क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अभी फसल कटाई का समय भी चल रहा है.