जयपुर. रेलवे में मेंटेनेंस कार्य के कारण रेल सेवाओं पर असर पड़ा है. मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रद्द किया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के मारवाड़ जंक्शन- पालनपुर रेलखंड के बीच मेंटेनेंस कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.
मेंटेनेंस कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, तो वहीं 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबूरोड को 17 मई से 19 मई तक रद्द किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 79437 आबूरोड-मेहसाना को 18 मई से 20 मई तक रद्द किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद रेलसेवा 17 मई से 19 मई तक मारवाड़ जंक्शन अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर 17 मई से 19 मई तक अहमदाबाद मारवाड़ जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 54806 जोधपुर-अहमदाबाद 17 से 19 मई तक मारवाड़ जंक्शन अहमदाबाद के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर 18 मई से 20 मई तक अहमदाबाद-मारवाड़ जंक्शन के बीच आशिक रद्द रहेगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-भिवानी रेल खंडों के बीच जाटूसना-कोसली स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य से भी इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी. ट्रेफिक ब्लॉक कार्य से प्रभावित 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 54752 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 18 मई और 25 मई को भिवानी तक संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा भिवानी-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रहेगी.
- गाड़ी संख्या 54751 रेवाड़ी श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी 18 मई और 25 मई को भिवानी से संचालित होगी यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 59721 जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी 18 मई और 25 मई को रेवाड़ी तक संचालित होगी यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 59722 हिसार-जयपुर सवारी गाड़ी 18 मई और 25 मई को रेवाड़ी से संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी के बीच आंशिक रद्द रहेगी.