जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी धारा 370 की हटाने की बात कर चुकी है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. पहले बीजेपी को अपने 5 साल पहले किए हुए वादों का जवाब देना चाहिए उसके बाद नए वादों की बात जनता को करनी चाहिए.
खाचरियावास का कहना है कि उनकी पार्टी की 'न्याय योजना' का जवाब भाजपा के पास नहीं है और बार-बार झूठ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इस बार वह भाजपा को इसका जवाब देगी. कांग्रेस के मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राम मंदिर को बनाने की बात फिर से भाजपा अपने मेनिफेस्टो में लिया है.
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा 5 साल पहले भी इसी तरीके से राम मंदिर बनाने की बात कर रही थी. अब राम मंदिर कैसे बनेगा और कब बनेगा जब तारीख इसमें नहीं लिखी गई है तो फिर एक बार फिर यह जनता के सामने राम मंदिर के नाम पर झूठ बोलने का भाजपा का प्रयास है.