कोटा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर सोमवार को कोटा के दौरे पर थे. उन्होंने कोटा के ग्रामीण इलाके के गड़ेपान में पंडित नेहरू के जन्मदिवस (Jawaharlal Nehru Birth Anniversary) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेहरू का भारत विविधता पर आधारित था लेकिन आज उस विविधता को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस विविधता को ठेस पहुंचा रही है. उनके दल से लोकसभा में एक भी मुस्लिम समुदाय का सांसद नहीं है. यहां तक कि एक भी मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाया गया है. यह सत्य है और हकीकत है. ये सभी लोग जानते हैं, लेकिन आज मैं इसे दोहरा रहा हूं. पंडित नेहरू का भारत विविधता पर आधारित था और आज उस विविधता को मिटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीट में हिंदी का उपयोग बढ़ाया जा रहा है, हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का प्रयास चल रहा है. इससे तमिलनाडु की भावना आहत हुई है. स्टालिन के बयान लोगों ने सुने होंगे, जिससे देश की एकता पर खतरा मंडरा रहा है.
नेहरू के नाम को मिटाने की कोशिश कर रही बीजेपी : मणिशंकर अय्यर ने कहा कि देश के लिए पंडित नेहरू का बहुत बड़ा (Mani Shankar Aiyar in Kota) योगदान रहा है. आज प्रयास चल रहा है कि उनका नाम हटाया जाए और शायद इतिहास से भी निकाला जाए. मैंने लोगों को समझाया कि पंडित नेहरू ने किस तरह से बुनियादी विकास के लिए काम किया है. जिस कारण आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को सरदार पटेल को बड़ा करने की जरूरत ही नहीं है, वे बहुत बड़े व्यक्ति थे. उनका योगदान कोई कभी खत्म नहीं कर सकता है. लेकिन यह दिखाया और बताया जा रहा है कि पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच मतभेद थे, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.
पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों
पूर्व पीएम अटल बिहारी का दिल कांग्रेसी था : मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा कि (Mani Shankar Aiyar statement on BJP) मैं समझता हूं कि वे दिल से कांग्रेसी आदमी थे. हालांकि उनका वेश भाजपा का था. पंडित नेहरू उनसे काफी प्रभावित हुए थे. पंडित नेहरू ने 1957 में देखा कि 32 साल का लड़का लोकसभा में आया है. यह भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है. आज भी चाचा नेहरू बच्चों के जहन में हैं, लेकिन यह कम होता जा रहा है. बचपन में आपको और हमको जिस तरह से पंडित नेहरू के बारे में उत्साह के साथ बताया जाता था, अब वैसा नहीं हो रहा है.
भाजपा ने देश को बिखेर दिया : मणिशंकर अय्यर ने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि मैं तमिलनाडु और केरल में (Congress Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) गया था. यह यात्रा राजस्थान में आएगी, तब मैं वापस लौटूंगा. इसमें पार्टी वर्कर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हर 2 किलोमीटर में कांग्रेस का इंचार्ज बदल रहा है. कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर से लेकर भीड़ लाने और सुरक्षा के सभी कार्य करने जुटे हुए हैं. पार्टी में उत्साह और कार्यकर्ता उभर कर आ रहे हैं. भाजपा के लोग कहते हैं कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, यह कांग्रेस जोड़ो यात्रा है.
अय्यर ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस को जोड़ा जा रहा है, लेकिन साथ-साथ देश को भी जोड़ा जा रहा है. भारत को तो बिखेर दिया गया है और 8 सालों से यह प्रयास चल रहा है. इसीलिए भारत को दोबारा जोड़ने की आवश्यकता है. राजस्थान के सीएम को लेकर घमासान के सवाल पर अय्यर ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान नहीं आए हैं. जब यहां पहुंचेंगे तो चमत्कार होगा. जोड़ो का मतलब ही होता है जुदा मत होना. इसीलिए मैं समझता हूं कि राजस्थान में भी इसका असर पड़ेगा. भारत जोड़ो यात्रा को मॉर्निंग वॉक बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सवालों का जवाब दूं, यह संभव नहीं है. कांग्रेस को एकत्रित करके ही भारत वापस सही पथ पर आ सकता है, यह बहुत बड़ी चीज है.
पढ़ें. राजस्थान में 3 दिसंबर को पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, अब तक रूट फाइनल नहीं
मेरा राजस्थान की पॉलिटिक्स से लेना-देना नहीं: अय्यर ने मंच से कहा कि भरत सिंह राजस्थान में पंचायत राज मंत्री थे और विभाग के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं. इस पर मीडिया ने उनसे पूछा कि इस बार भरत सिंह को सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है, इस पर अय्यर ने जवाब दिया कि यह तो राजस्थान पॉलिटिक्स की बात है. इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी होगी कि भरत सिंह को राजस्थान में पंचायत राज का मंत्री बनाया जाए. यह भी मैं मानने को तैयार हूं कि केंद्र में कांग्रेस सरकार आएगी. अगर इन्हें ऑफर दिया जाएगा तो भी मुझे खुशी होगी.
सत्ता में बदलाव कोई नई मांग नहीं : अय्यर ने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कहा कि कब यह मांग नहीं की जाती है. जो लोग सत्ता में नहीं है, वह परिवर्तन की मांग करते हैं. सत्ता वाले लोग इसकी आवश्यकता नहीं होने की बात कहते हैं. यह लाजमी है कि पॉलिटिक्स में हर बार कोई नया उभरकर आता है. किसी की आशाएं पूरी होती हैं, किसी की नहीं होती है. कुछ न कुछ मतभेद चलते रहते हैं.
इस कार्यक्रम में आयोजक पूर्व मंत्री व विधायक भरत सिंह, अध्यक्षता कर रही शिक्षाविद उर्मी बक्शी व विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ से कांग्रेस नेता पहुंचे थे.