ETV Bharat / state

Foreigner Harassed in Jaipur : घटना पर महिलाओं में आक्रोश, कहा- विदेशों में खराब हो रही छवि, ऐसे मनचलों पर हो सख्त कार्रवाई - विदेशी मेहमान से छेड़छाड़ पर महिलाओं में आक्रोश

राजधानी जयपुर में घूमने आई विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जयपुर की महिलाओं में गुस्सा है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Women expressed anger and Demanded Action
जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 6:22 AM IST

जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मनचले ने पहले तो महिला का पीछा किया फिर उसके गले में हाथ डालकर अश्लील हरकत की. छेड़छाड़ की घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. विदेशी मेहमान के साथ हुई इस घटना से स्थानीय महिलाएं भी गुस्से में हैं.

गहलोत सरकार करें सख्त कार्रवाई : अलग अलग वर्ग की महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस देश और प्रदेश में अतिथि देवो भवः की परम्परा हो वहां इस तरह की छेड़छाड़ की घटना शर्मिंदगी की बात है. इस तरह की घटना से विदेश में राजस्थान की छवि धूमिल हो रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार को चाहिए कि इस तरह के मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि बाकी लोगों में डर पैदा हो.

पढ़ें. राजस्थान : विदेशी महिला से छेड़छाड़, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के Tweet किया वीडियो...हरकत में आई जयपुर पुलिस

राजस्थान की छवि हो रही धूमिल : मिसेज एशिया इंटरनेशनल रही डॉ. अनुपमा सोनी ने कहा कि इस घटना ने राजस्थान को शर्मिंदा किया है. एक ड्राइवर ने विदेशी मेहमान के साथ छेड़छाड़ की, ये घटना निंदनीय है. इस खबर को देखने के बाद मन विचलित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाता है, पर्यटन पर हमारी इकोनॉमी निर्भर करती है वहां पर विदेशी मेहमानों के साथ अश्लील हरकत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस खबर को देखने के बाद सरकार और प्रशासन से इस ड्राइवर के ऊपर कड़ी कार्रवाई मांग करते हैं.

ऐसी घटना होना शर्मनाक : फोर्टी वुमन विंग की जॉइंट सेक्रेटरी साक्षी आहूजा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला टूरिस्ट के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. इस तरह का मेसेज राजस्थान के लिए शर्मनाक है. एक महिला पर्यटक राजस्थान में घूमने आती है, वह सुरक्षित नहीं है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी होती है. राजस्थान में लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. विदेशों में हमारे कल्चर की तारीफ होती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से क्या संदेश लेकर जाएंगे? सरकार से अनुरोध है कि इस पर कड़ी कार्रवाई करें.

Foreigner Harassed in Jaipur
विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना पर महिलाओं में आक्रोश

पढ़ें. स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

टूरिज्म पर पड़ेगा असर : डॉक्टर अलका गौड़ ने कहा कि जिस तरह की घटना विदेशी महिला के साथ हुई, ये निंदनीय है. राजस्थान में महिलाओं का सम्मान होता है, यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को भगवन का दर्जा दिया जाता है. इस बीच इस तरह की घटना सामने आना शर्मिंदा करने वाली है. अलका ने कहा कि इस तरह की घटना से राजस्थान में आने वाले ट्यूरिज्म पर असर पड़ेगा, अंतरास्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की छवि खराब होगी.

महिलाओं को देवी के समान पूजा जाता है : डॉक्टर हिना खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी के समान माना गया है. ऐसी धरती पर एक विदेशी महिला से छेड़खानी होती है, यह शर्मनाक स्थिति है. वैश्विक पटल पर इस तरह की घटनाओं से राजस्थान का नाम खराब होगा. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इस तरह की घटना पर त्वरित निर्णय लें. वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनीता छबड़ा ने कहा कि विदेशी पर्यटक महिला के साथ जो हुआ वह हमारे राजस्थान के ऊपर एक बड़ा धब्बा है. पुलिस से आग्रह है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई देरी नहीं होनी चाहिए.

जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मनचले ने पहले तो महिला का पीछा किया फिर उसके गले में हाथ डालकर अश्लील हरकत की. छेड़छाड़ की घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. विदेशी मेहमान के साथ हुई इस घटना से स्थानीय महिलाएं भी गुस्से में हैं.

गहलोत सरकार करें सख्त कार्रवाई : अलग अलग वर्ग की महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस देश और प्रदेश में अतिथि देवो भवः की परम्परा हो वहां इस तरह की छेड़छाड़ की घटना शर्मिंदगी की बात है. इस तरह की घटना से विदेश में राजस्थान की छवि धूमिल हो रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार को चाहिए कि इस तरह के मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि बाकी लोगों में डर पैदा हो.

पढ़ें. राजस्थान : विदेशी महिला से छेड़छाड़, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के Tweet किया वीडियो...हरकत में आई जयपुर पुलिस

राजस्थान की छवि हो रही धूमिल : मिसेज एशिया इंटरनेशनल रही डॉ. अनुपमा सोनी ने कहा कि इस घटना ने राजस्थान को शर्मिंदा किया है. एक ड्राइवर ने विदेशी मेहमान के साथ छेड़छाड़ की, ये घटना निंदनीय है. इस खबर को देखने के बाद मन विचलित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाता है, पर्यटन पर हमारी इकोनॉमी निर्भर करती है वहां पर विदेशी मेहमानों के साथ अश्लील हरकत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस खबर को देखने के बाद सरकार और प्रशासन से इस ड्राइवर के ऊपर कड़ी कार्रवाई मांग करते हैं.

ऐसी घटना होना शर्मनाक : फोर्टी वुमन विंग की जॉइंट सेक्रेटरी साक्षी आहूजा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला टूरिस्ट के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. इस तरह का मेसेज राजस्थान के लिए शर्मनाक है. एक महिला पर्यटक राजस्थान में घूमने आती है, वह सुरक्षित नहीं है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी होती है. राजस्थान में लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. विदेशों में हमारे कल्चर की तारीफ होती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से क्या संदेश लेकर जाएंगे? सरकार से अनुरोध है कि इस पर कड़ी कार्रवाई करें.

Foreigner Harassed in Jaipur
विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना पर महिलाओं में आक्रोश

पढ़ें. स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

टूरिज्म पर पड़ेगा असर : डॉक्टर अलका गौड़ ने कहा कि जिस तरह की घटना विदेशी महिला के साथ हुई, ये निंदनीय है. राजस्थान में महिलाओं का सम्मान होता है, यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को भगवन का दर्जा दिया जाता है. इस बीच इस तरह की घटना सामने आना शर्मिंदा करने वाली है. अलका ने कहा कि इस तरह की घटना से राजस्थान में आने वाले ट्यूरिज्म पर असर पड़ेगा, अंतरास्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की छवि खराब होगी.

महिलाओं को देवी के समान पूजा जाता है : डॉक्टर हिना खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी के समान माना गया है. ऐसी धरती पर एक विदेशी महिला से छेड़खानी होती है, यह शर्मनाक स्थिति है. वैश्विक पटल पर इस तरह की घटनाओं से राजस्थान का नाम खराब होगा. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इस तरह की घटना पर त्वरित निर्णय लें. वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनीता छबड़ा ने कहा कि विदेशी पर्यटक महिला के साथ जो हुआ वह हमारे राजस्थान के ऊपर एक बड़ा धब्बा है. पुलिस से आग्रह है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई देरी नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Jul 5, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.