ETV Bharat / state

Theft In Jaipur : प्लॉट में घुसकर चोरी करते CCTV में कैद हुआ पड़ोसी, पुलिस में शिकायत की तो दी जान से मारने की धमकी - Rajasthan Hindi News

जयपुर के कालवाड़ इलाके में प्लॉट में सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी सामान चुराता पकड़ा (Theft In Jaipur) गया. जब मकान मालिक ने पुलिस को शिकायत दी तो पड़ोसी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. परिवादी ने एक और मामला दर्ज करवाया है.

Death Threat Case against Neighbour in Jaipur
जयपुर में चोरी का मामला
author img

By

Published : May 30, 2023, 3:56 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में सामान चोरी होने से परेशान एक व्यक्ति ने चोर को पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो पड़ोसी की करतूत सामने आई. जब उसने पुलिस को शिकायत दी तो पड़ोसी हथियार लेकर उसके प्लॉट में घुसा और चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. अब एक बार फिर पीड़ित ने सोमवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसने पड़ोसी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

पड़ोसी पर था शक : झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार कालवाड़ में मीणों का मोहल्ला निवासी नरेंद्र मीना ने अपने पड़ोस में रहने वाले नानगराम सैनी के खिलाफ प्लॉट से सामान चोरी करने, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. नरेंद्र मीना ने पुलिस को बताया कि झोटवाड़ा में उसका प्लॉट है, जहां से फावड़ा, चूल्हा, गैस सिलेंडर और पानी की मोटर जैसे सामान चोरी होने लगे. उसे पड़ोस में रहने वाले नानगराम सैनी पर शक था.

पढ़ें. Cloth Theft in Chittorgarh : घर के बाहर सूख रहे कपड़े चोरी कर रही महिला, सीसीटीवी में हुई कैद

देर रात चुरा लेता था सामान : इन कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने पर सामने आया कि प्लॉट के पड़ोस में रहने वाला नानगराम सैनी देर रात वहां जाकर सामान चुरा लेता है. एक रिकॉर्डिंग में वह 3 मई की रात को 11:30 से 12 बजे के बीच प्लॉट में जाकर भारी लकड़ी की बल्ली को उठाता दिख रहा है. बाद में उस लकड़ी की बल्ली को 8 मई की रात को चुराकर ले जाता है. इसपर उसने थाने में मामला दर्ज करवाया.

मर्डर कर चुका हूं, जेल जाना बड़ी बात नहीं : नरेंद्र मीना का आरोप है कि जब उसने प्लॉट से सामान चोरी के मामले में नानगराम को उलाहना दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि वह अपने चाचा का मर्डर कर चुका है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आरोप है कि उसने कहा कि जेल जाना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इस घटना को लेकर नरेंद्र ने 9 मई को झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

सबूत मिटाने के लिए तोड़े चार कैमरे : नरेंद्र मीना का आरोप है कि जब नानगराम को थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात पता चली तो वह 21 मई की रात को 2 से 5 बजे के बीच हथियार लेकर उसके प्लॉट पर पहुंचा और साक्ष्य मिटाने के लिए वहां लगे चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. इस घटना के बाद से परिवादी डरा हुआ है. उसका कहना है कि नानगराम के खिलाफ पहले भी हत्या जैसे संगीन मामलों के मुकदमें दर्ज हैं, इसलिए उसे जान-माल का खतरा है. अब झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नरेंद्र मीना की रिपोर्ट पर नानगराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें जांच की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में सामान चोरी होने से परेशान एक व्यक्ति ने चोर को पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो पड़ोसी की करतूत सामने आई. जब उसने पुलिस को शिकायत दी तो पड़ोसी हथियार लेकर उसके प्लॉट में घुसा और चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. अब एक बार फिर पीड़ित ने सोमवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसने पड़ोसी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

पड़ोसी पर था शक : झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार कालवाड़ में मीणों का मोहल्ला निवासी नरेंद्र मीना ने अपने पड़ोस में रहने वाले नानगराम सैनी के खिलाफ प्लॉट से सामान चोरी करने, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. नरेंद्र मीना ने पुलिस को बताया कि झोटवाड़ा में उसका प्लॉट है, जहां से फावड़ा, चूल्हा, गैस सिलेंडर और पानी की मोटर जैसे सामान चोरी होने लगे. उसे पड़ोस में रहने वाले नानगराम सैनी पर शक था.

पढ़ें. Cloth Theft in Chittorgarh : घर के बाहर सूख रहे कपड़े चोरी कर रही महिला, सीसीटीवी में हुई कैद

देर रात चुरा लेता था सामान : इन कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने पर सामने आया कि प्लॉट के पड़ोस में रहने वाला नानगराम सैनी देर रात वहां जाकर सामान चुरा लेता है. एक रिकॉर्डिंग में वह 3 मई की रात को 11:30 से 12 बजे के बीच प्लॉट में जाकर भारी लकड़ी की बल्ली को उठाता दिख रहा है. बाद में उस लकड़ी की बल्ली को 8 मई की रात को चुराकर ले जाता है. इसपर उसने थाने में मामला दर्ज करवाया.

मर्डर कर चुका हूं, जेल जाना बड़ी बात नहीं : नरेंद्र मीना का आरोप है कि जब उसने प्लॉट से सामान चोरी के मामले में नानगराम को उलाहना दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि वह अपने चाचा का मर्डर कर चुका है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आरोप है कि उसने कहा कि जेल जाना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इस घटना को लेकर नरेंद्र ने 9 मई को झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

सबूत मिटाने के लिए तोड़े चार कैमरे : नरेंद्र मीना का आरोप है कि जब नानगराम को थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात पता चली तो वह 21 मई की रात को 2 से 5 बजे के बीच हथियार लेकर उसके प्लॉट पर पहुंचा और साक्ष्य मिटाने के लिए वहां लगे चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. इस घटना के बाद से परिवादी डरा हुआ है. उसका कहना है कि नानगराम के खिलाफ पहले भी हत्या जैसे संगीन मामलों के मुकदमें दर्ज हैं, इसलिए उसे जान-माल का खतरा है. अब झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नरेंद्र मीना की रिपोर्ट पर नानगराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.