जयपुर. दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने जयपुर बुला अपहरण करने, 10 लाख रुपए की फिरौती वसूलने और ऑडी कार लूटने की वारदात का का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को जयपुर की रामनगरिया थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटी गई ऑडी कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
डीसीपी, जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि परिवादी ने गत 11 मार्च को जयपुर के रामनगरिया थाने में सवाईमाधोपुर के टोडा गांव हाल वीआईटी रोड निवासी जगदीश मीणा, दौसा जिले के गडी गांव निवासी कमल सिंह मीणा और करौली के नादौती निवासी भीम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उसने आरोप लगाया कि इन तीनों आरोपियों ने उसे जयपुर में प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने बुलाया था.
पढ़ेंः CBI का फर्जी अधिकारी बनकर किया युवक का अपहरण, मांगी 70 लाख की फिरौती, 4 गिरफ्तार
जयपुर के जगतपुरा में सेवन नाइट होटल के बाहर से उन्होंने उसे डरा-धमकाकर किसी अनजान जगह पर ले गए. वहां इन्होंने परिवादी के साथ मारपीट की. उसका अपहरण कर लिया. उसे छोड़ने की एवज में उन्होंने फिरौती मांगी और फिरौती के रूप में 10 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद आरोपियों ने उससे जबरदस्ती कागजों पर लिखा-पढ़ी करवाई और उसकी ऑडी कार भी लूट ली.
पढ़ेंः Kidnapper arrested: छात्रा का अपहरण कर जयपुर ले गया युवक, मांगी 5 लाख फिरौती, गिरफ्तार
डीसीपी, जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस मामले का खुलासा करते हुए रामनगरिया थाना पुलिस ने सवाईमाधोपुर के टोडा गांव हाल वीआईटी रोड निवासी जगदीश मीणा, दौसा जिले के गडी गांव निवासी कमल सिंह मीणा और करौली के नादौती निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से लूटी गई ऑडी कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. उन्होंने बताया कि रामनगरिया थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री के नेतृत्व में एसआई संग्राम सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजेश, मुनेश, गजानंद और साइबर सेल कार्यालय के कांस्टेबल गौरव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.