जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' चलाया जा रहा है जिसके तहत अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. विश्वकर्मा थाने के हेड कांस्टेबल करण सिंह और कांस्टेबल विकास कुमार की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में ऑपरेशन आगे के तहत कार्रवाई की गई है.
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इलाके में लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध अपराधियों पर नजर रखी. इस दौरान गश्त करते समय हेड कांस्टेबल करण सिंह की सूचना पर आलोक कुमार मिश्रा उर्फ बाबा को एक अवैध देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल..BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई
ये भी पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण
बता दें कि पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है और इसी तरत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.पुलिस अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों पर भी नजर रख रही है.