जयपुर. राजधानी जयपुर में पतंगबाजी के साथ सियासी दांव-पेंच भी खूब चल रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पतंगबाजी के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सियासी डोर कमजोर हो चुकी है, आने वाले समय में आसमान पर पंजे की पतंग कहीं दिखाई नहीं देगी. पूनिया ने वर्ष 2023 और 2024 के चुनावों में सिर्फ भाजपा की पतंग ही आसमान में होने का दावा किया.
पतंगबाजी के बीच सियासी बयान : पूनिया ने कहा कि आनंद और उल्लास का पर्व संक्रांति पर गुलाबी नगरी में पतंगबाजी का अपना एक लुत्फ है. राजनीति से हटकर ठंडी हवाएं और ऊंची रंग-बिरंगी पतंगों का आनंद लिया जाए. पतंग संदेश देती है कि यदि व्यक्ति संतुलित तरीके से चले और उसके पक्ष में हवा चले तो वो ऊंचाइयां छू सकता है. अब तो 2023 में बीजेपी की पतंग और 2024 में बीजेपी और मोदी की पतंग ऊंचाई हासिल करेगी. बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि कांग्रेस की डोर तो कटने वाली है. उनकी पतंग ऐसे कटेगी कि दोबारा राजस्थान के आसमान पर पंजे की पतंग कभी नहीं उड़ेगी.
कांग्रेस का चाइनीज मांझा : पूनिया ने कहा कि कांग्रेसी चाइनीज मांझे हैं. ये ज्यादा देर चलते नहीं है, बल्कि नुकसान करते हैं. राजस्थान में चाइनीज मांझे ने बहुत लोगों का नुकसान किया. प्रतिबंध के बावजूद बहुत से लोगों ने इसका उपयोग किया, लेकिन राजस्थान सरकार रोक नहीं पाई. इसके चलते कई पक्षी घायल हुए, लोग घायल हुए. पूनिया ने कहा कि हमारी स्वदेशी डोर है उससे लड़ेंगे और हराएंगे भी. पूनिया ने पतंगबाजी के दौरान कहा कि अभी तो शुरुआत की है, कांग्रेस की खूब पतंगे काटेंगे. ऐसी हालत करेंगे कि आसमान में उनकी पतंग नहीं होगी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कच्छ से कोहिमा तक कांग्रेस पूरी तरह नकार दी गई है. ये भारत जोड़ो यात्रा के सियासी पाखंड से जुड़ने वाली नहीं है. उनकी पतंग कमजोर है. न पतंग में दिशा है न दशा है.
मिशन 2023-24 : पतंग के जरिए संदेश देते हुए पूनिया ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी लड़ना है. कार्यकर्ता को 2023 और 2024 के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करना है. पतंग संयम सिखाती और हौसला सिखाती है. उड़ान के लिए तैयार होना भी सिखाती है. किसी भी परिस्थिति में, हर रंग में ढलना सिखाती है. पूनिया ने कहा कि 2023 में पतंग बहुत ऊंची है 2024 में फिर मोदी सरकार बनेगी. पूनिया ने कहा कि रास्ते में जो भी पतंगे आएंगी वो उन सबको काटते जाएंगे.