जयपुर. जालूपुरा थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्टैंडिंग वारंटी महमूद खान को आखिरकार दबोच लिया है.आरोपी एनआई एक्ट यानी चेक बाउंस के मामले में नो दो ग्यारह चल रहा था.
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी जयपुर के जालूपुरा का रहने वाला है और धोखाधड़ी के मामले में पिछले लंबे समय से फरार था. गौरतलब है कि बीते 3 दिनों में जालूपुरा थाना पुलिस ने अब तक तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं डीसीपी नॉर्थ के निर्देश पर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने का अभियान लगातार जारी है.