ETV Bharat / state

ईडी की छापेमारी पर महेश जोशी का बयान, कहा- उनके पास विभाग, पता कर लें कहां हुई गड़बड़ी - ED raid in Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी के बाद पूर्व पीएचईडी मंत्री का बयान आया है. उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक भावना से एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है.

ईडी की छापेमारी पर महेश जोशी का बयान
ईडी की छापेमारी पर महेश जोशी का बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 10:25 PM IST

ईडी की छापेमारी पर महेश जोशी का बयान

जयपुर. जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी के बाद पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का बयान आया है. उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक भावना से एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग उनके (भाजपा) पास है. पता कर लें कि कहां गड़बड़ी हुई है. ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.

महेश जोशी ने मंगलवार शाम को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में फिर राजनीतिक भावना से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. सरकार बदल गई. सरकार बदलने के बाद विकास का कोई नया काम नहीं हुआ है. जिन बातों को लेकर पब्लिसिटी की जा रही है. बार-बार जल जीवन मिशन और जलदाय विभाग की बात की जाती है, उनके हाथ में जलदाय विभाग है, अब वह बताएं कि कहां गड़बड़ी हुई है. जल जीवन मिशन में किस टेंडर में गड़बड़ी हुई. इन सारी बातों की जानकारी वे खुद कर सकते हैं. उनके पास विभाग है, लेकिन ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.

इसे भी पढ़ें-बांसवाड़ा में ईडी की एंट्री, जल जीवन मिशन में ठेकेदार के घर पर की छापेमारी

ईडी के अधिकारियों से शिकायत नहीं : महेश जोशी ने आगे कहा कि उन्हें ईडी के अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है. उनका आदेश मिलता है और वह आते हैं, उनका स्वागत है. वह अपना काम करके जाते हैं, लेकिन क्यों करके जाते हैं, उनके कुछ समझ में नहीं आता.

एजेंसियों के जरिए फैला रहे राजनीतिक द्वेष : महेश जोशी ने कहा कि यह राजनीतिक द्वेष पूरे देश में फैलाया जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और तमाम केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए एक माहौल बनाया जा रहा है, यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है. प्रदेश और देश की जनता इसको देख रही है. आने वाले समय में इसका उचित जवाब देश और प्रदेश की जनता निश्चित रूप से देगी.

ईडी ने की थी छापेमारी : ईडी ने जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के घर पर कार्रवाई की थी. पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन के रिश्तेदार के चौमूं स्थित ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची थी. इसके साथ ही बांसवाड़ा में भी एक जगह ईडी की टीम पहुंची थी.

ईडी की छापेमारी पर महेश जोशी का बयान

जयपुर. जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी के बाद पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का बयान आया है. उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक भावना से एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग उनके (भाजपा) पास है. पता कर लें कि कहां गड़बड़ी हुई है. ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.

महेश जोशी ने मंगलवार शाम को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में फिर राजनीतिक भावना से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. सरकार बदल गई. सरकार बदलने के बाद विकास का कोई नया काम नहीं हुआ है. जिन बातों को लेकर पब्लिसिटी की जा रही है. बार-बार जल जीवन मिशन और जलदाय विभाग की बात की जाती है, उनके हाथ में जलदाय विभाग है, अब वह बताएं कि कहां गड़बड़ी हुई है. जल जीवन मिशन में किस टेंडर में गड़बड़ी हुई. इन सारी बातों की जानकारी वे खुद कर सकते हैं. उनके पास विभाग है, लेकिन ईडी को भेजना राजनीतिक प्रतिशोध है.

इसे भी पढ़ें-बांसवाड़ा में ईडी की एंट्री, जल जीवन मिशन में ठेकेदार के घर पर की छापेमारी

ईडी के अधिकारियों से शिकायत नहीं : महेश जोशी ने आगे कहा कि उन्हें ईडी के अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है. उनका आदेश मिलता है और वह आते हैं, उनका स्वागत है. वह अपना काम करके जाते हैं, लेकिन क्यों करके जाते हैं, उनके कुछ समझ में नहीं आता.

एजेंसियों के जरिए फैला रहे राजनीतिक द्वेष : महेश जोशी ने कहा कि यह राजनीतिक द्वेष पूरे देश में फैलाया जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और तमाम केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए एक माहौल बनाया जा रहा है, यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है. प्रदेश और देश की जनता इसको देख रही है. आने वाले समय में इसका उचित जवाब देश और प्रदेश की जनता निश्चित रूप से देगी.

ईडी ने की थी छापेमारी : ईडी ने जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के घर पर कार्रवाई की थी. पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन के रिश्तेदार के चौमूं स्थित ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची थी. इसके साथ ही बांसवाड़ा में भी एक जगह ईडी की टीम पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.