जयपुर. छोटी काशी में महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए भक्त सुबह से शिव मंदिर में पहुंच रहे हैं. राजधानी के प्रमुख ताड़केश्वर मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, झारखंड महादेव मंदिर, रोजगारेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. भक्त अपने भगवान की दर्शन करने उनका जलाभिषेक करने के लिए सुबह 4 बजे से ही इन मंदिरों के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.
महादेव के जयकारों से छोटी काशी गुंजायमान : बोल बम ताड़क बम, हर हर महादेव के जयकारों से छोटी काशी गुंजायमान हो गई. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक और फल फूल अर्पित करने की होड़ रही. जयपुर के छोटे बड़े हर शिवालय पर श्रद्धालु भगवान से मनोकामना मांगने पहुंचे. साथ ही व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा आराधना में डूबे रहे. जयपुर बसावट से पहले स्थापित चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर हो या छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर, होशियार सिंह मार्ग स्थित झाडखंड महादेव मंदिर हो या फिर सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर मंदिर सभी जगह भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
पढ़ें: Maha Shivratri 2023 : अजमेर में हैं 4 मराठाकालीन शिवालय, श्रद्धालुओं ने अनुभव किए चमत्कार
भक्तों की लंबी कतार : ताड़केश्वर महादेव मंदिर की बात करें तो यहां सुबह से त्रिपोलिया बाजार से मंदिर परिसर तक भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग करते हुए भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था की गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई. वहीं, मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई. यहां बैंड वादन के साथ भगवान की आरती और भगवान के भजन-गीतों पर श्रद्धालु झूमते दिखे. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर ऋतु पुष्प, धतूरा, बील पत्र, गाजर, मोगरी, बेर अर्पित कर भगवान से मनोकामना मांगी.
उधर, शंकरगढ़ स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर इस बार भी भक्तों के लिए नहीं खुला, जिसकी वजह से भक्तों ने दूसरे शिव मंदिरों की ओर रुख किया. वहीं, राज राजेश्वर मंदिर को भक्तों के लिए खोला गया. हालांकि, यहां भक्त सिर्फ भगवान के दर्शन ही कर सके. उन्हें जलाभिषेक करने का मौका नहीं मिला. इसके इतर रोजगारेश्वर महादेव मंदिर में छोटी चौपड़ पर पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था करते हुए भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था की. यहां बड़ी संख्या में बेरोजगार भगवान भोलेनाथ से रोजगार की कामना करने के लिए पहुंचे.