जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के असामयिक निधन पर सर्वदलीय श्रदांजलि सभा हुई. जयपुर के महावीर स्कूल सभागार में सभा में सर्वदलीय नेताओं ने अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्व.मदनलाल सैनी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि देकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई दिग्गजों के संवेदना पत्र भी पढ़े गए. जिसमें उन्होंने मदनलाल सैनी का यू दुनिया से चले जाना अपूरणीय क्षति बताया.
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व केंद्रीयमंत्री सीआर चौधरी, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, आरएसएस से डॉ रमेशचंद अग्रवाल, निंबाराम, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा सहित सर्वदलीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान स्वर्गीय मदनलाल सैनी के जीवन से जुड़ी लघु फिल्म भी दिखाई गई. जिसमें जीवन भर की यादें दिलाती उनकी फोटो का संग्रह देखकर सब भाव विभोर हो गए.