जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस बार प्रदेश में 25 की 25 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा कर रही हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत का दावा किया है. वहीं बीजेपी ने इसे कांग्रेस का सपना बताया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा है कि सपने देखना बुरी बात नहीं है. कांग्रेस प्रदेश की लोकसभा की 25 सीटों को जीतने का सपना देख रही है. मदन लाल सैनी ने कहा कि इस बार इतिहास बदलने जा रहा है, क्योंकि अमूमन यह धारणा रही है और पिछला इतिहास भी रहा है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है उसकी लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें आती है. वहीं इस बार यह मिथक इस बार टूटेगा और पहली बार ऐसा होगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार है वह खाता भी नहीं खुलेगा.
सैनी कहा कि प्रदेश में लोग सरकार के इस 5 महीने के कार्यकाल से ही जनता परेशान हैं. लोगों ने केंद्र में मोदी सरकार के 5 साल के कामकाज को देखा है. आमजन ने आकलन किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 50 साल और मौजूदा मोदी सरकार के 5 साल में क्या अंतर है. केंद्र की बीजेपी सरकार के दौरान देश विकास की गति पर आगे बढ़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के लिए मोदी एक चेहरा हैं. जब पूरा देश का माहौल बीजेपी के पक्ष में है. लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस अगर राजस्थान में एक भी लोकसभा सीट जीतने की बात करती है तो वह सपने से कम नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने वाला.