जयपुर. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि सहकारिता विभाग फंडिंग की बाट जोह रहा है. अब तक अनाज की लोडिंग अनलोडिंग नहीं की गई है. जिसके चलते बीपीएल परिवारों मिलने वाला एक रुपए किलो गेहूं शायद ही उपलब्ध होगा. ऐसे में मजबूरन उन्हें भूखा रहना पड़ सकता है.
सैनी के अनुसार प्रदेश सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के चलते आज यह हालत बन चुके हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए मदन लाल सैनी ने बताया कि इस माह सहकारिता विभाग के जरिए गरीबों के लिए होने वाली अनाज की खरीद नहीं हो पाई है और ना ही अनाज लोडिंग और अनलोडिंग हुआ. जिसके चलते अगले महीने सरकारी राशन की दुकानों में अनाज नहीं पहुंच पाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सैनी ने कहा है कि सहकारिता विभाग ने पैसों के अभाव में अब तक यह खरीद नहीं की है. जिसका खामियाजा प्रदेश के करीब 30 लाख बीपीएल लोगों को उठाना पड़ेगा. कांग्रेस केवल गरीब का नाम लेती है लेकिन उसे गरीबों की चिंता नहीं है. जिसके चलते ये हालात बन गए हैं.
गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार में सरकार प्रदेश की बीपीएल परिवारों को 2 रुपए प्रति किलो में गेहूं उपलब्ध कराती थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह गेहूं एक रुपए किलो में देना तय किया गया. अब सहकारिता विभाग द्वारा इस की खरीद में कुछ देरी होने पर भाजपा इसे मुद्दा बना रही है.