चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के हल्ला बोल प्रदर्शन में राज्य की गहलोत सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया गया है. चाकसू के कोटखावदा मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसभा आयोजित कर जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम यादव के नेतृत्व में गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया.
इस दौरान कोटखावदा मोड़ से मुख्य बाजार तक पैदल मार्च भी निकाला. प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने मटकियां भी फोड़ी. भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास किसानों की कर्जामाफी, बिजली के बिलों की सब्सिडी, रोजगार, स्वास्थ्य की बदहाल सेवाएं और कानून व्यवस्था कही नहीं है. कथित रूप से महिलाओं, बच्चियों के साथ छेड़छाड़, दुर्ष्कम, गेंगरेप, दलितों पर अत्याचार बढ़े है. इसके अलावा प्रदेश में विकास को लेकर तो कोई रोडमैप ही नहीं है. इन ढाई सालों के भीतर वर्तमान गहलोत की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है.
पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज
कांग्रेस के शासन में कुशासन, अराजकता, भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता, अपराध, वादाखिलाफी इन तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी कर क्षेत्र में विकास नहीं होने का आरोप लगाए है. इस प्रदर्शन के दौरान चाकसू देहात मण्डल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, नगर अध्यक्ष रामधन मोड़ा, भाजपा महामंत्री पार्षद विनोद राजोरिया, दिनेश शर्मा, युवानेता अर्जुनसिंह राजावत, मीडिया सेल के रवि प्रकाश, राहुल गुप्ता, देवनारायण गुर्जर हरभंवता सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.