जयपुर- नए साल पर सरकार ने महंगाई का डोज देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है (LPG Rate Rises up in New year 2023) , हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है इससे पहले अक्टूबर और नवंबर माह में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिली थी.
तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है, 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर 1788 रुपए में उपलब्ध होगा. हालांकि अक्टूबर और नवंबर माह में तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की थी. दरअसल, इंडियन ऑयल (IOCL) और अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस कीमतों की समीक्षा करती हैं.
पढ़ें-अडाणी पावर ने डीबी पावर का अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा 15 जनवरी तक बढ़ाई
इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है (Commercial Gas Price increased) हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि नए साल पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की वृद्धि की जा सकती है लेकिन तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
पिछले एक वर्ष में घरेलू उपभोक्ताओं का रसोई गैस सिलेंडर 150 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो गया है. 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 6 जुलाई 2022 को बदली थी. एक वर्ष में गैस सिलेंडर की कीमतों में 153 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
जब बढ़े दाम!- इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम मार्च 2022 में बढ़े थे. तब 50 रुपये का उछाल इसमें आया था. मई में फिर से कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. मई में दूसरी बार रेट में 3.50 रुपए की वृद्धि हुई थी. जुलाई 2022 में दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.