जयपुर. आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के लिए बुधवार को लॉटरी निकाली जा रही है. ऐसे में जयपुर की दुकानों के लिए लॉटरी सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में निकाली जा रही है. इस दौरान परिसर में जिला आबकारी अधिकारी हरफूल सिंह सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही इस दौरान राज्य में 7,616 दुकानों के लिए राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा लॉटरी निकाली जा रही है.
बता दें कि राजस्थान आबकारी विभाग द्वाराशराब दुकानों के लिए लाटरी निकल रही है. जयपुर की दुकानों की लॉटरी सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में निकाली जा रही है. ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी हरफूल सिंह निकेतन परिसर में मौके पर मौजूदहैं. ऐसे में आज राज्य की 7,665 दुकानों में से 7,616 दुकानों का आवंटन सभी जिला मुख्यालयों पर लॉटरी से किया जा रहा है.
बता दें कि आबकारी विभाग ने 7,665 दुकानों के लिए आवेदन मांगे थे. लेकिन 49 शराब दुकानों के लिए आवेदन नहीं मिले. इन दुकानों के लिए अब फिर से आवेदन मांगे जाएंगे. प्रदेश में 7,616 दुकानों मेंकरीब चार लाख से ज्यादा लोगों ने फार्म भरे हैं.
बता दें कि आपका रीवा में प्रदेश में 2 साल बाद शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली जा रही है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने पुरानी दुकानों का नवीनीकरण कर दिया था. ऐसे में 2 साल बाद दुकानों के लिए आवेदन मांगे जाने से सरकार को करीब 1000 करोड़ रुपए की आए मात्रक और मुंह से प्राप्त हुई है. ऐसे में लोगों ने अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं.