जयपुर. राजधानी जयपुर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार रात को जयपुर में गौरव टावर (Loot with Car Driver on Gun point in Jaipur) के पास दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर गाड़ी चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद ड्राइवर को 20 किलोमीटर दूर गोनेर रोड पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित की ओर से जवाहर सर्किल थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के मुताबिक पीड़ित कार चालक हीरालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि रविवार देर शाम को दो बदमाश बंदूक के बल पर उसे 20 किलोमीटर दूर गोनेर रोड पर ले गए. बदमाश यहां चालक को छोड़, कार लेकर फरार हो गए. चालक ने तुरंत अपने मालिक को फोन करके लूट की वारदात के बारे में बताया. इसपर कार मालिक प्रकाश कुमार जैन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को साथ लेकर क्राइम सीन क्रिएट किया. आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस की मानें तो कार की लास्ट लोकेशन बस्सी के पास बताई जा रही थी.
पढ़ें. बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, मामला दर्ज, पीड़ित ने सुनाई वारदात की दास्तां
पुलिस के मुताबिक कार मालिक प्रकाश कुमार जैन अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए गौरव टावर (Loot case in Jaipur) की तरफ आए हुए थे. कार में कार मालिक की पत्नी का पर्स और मोबाइल भी रखा हुआ था. इस दौरान कार में केवल चालक हीरालाल ही था. इस दौरान बदमाशों ने बंदूक तानकर उसे कार चलाने के लिए कहा. बदमाश कार चालक को गोनेर रोड की तरफ ले गए. मालिक ने चालक को कई बार फोन भी किया, लेकिन चालक बदमाशों के सामने फोन नहीं उठा सका. बदमाश चालक को गोनेर के पास सड़क पर छोड़कर कार लेकर फरार हो गए.
कार मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का मोबाइल और पर्स गाड़ी में रखा हुआ था. पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की. इसके अनुसार कार की लास्ट लोकेशन बस्सी इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में देर रात तक बस्सी इलाके में भी कई जगह छान मारा. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.