ETV Bharat / state

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कैंसर विजेताओं को किया सम्मानित, कहा - सही समय पर उपचार से कैंसर को हराना संभव

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र की ओर से शनिवार को राजधानी जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 20वें कैंसर विजेता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शामिल हुए, जिन्होंने कैंसर विजेताओं को सम्मान किया.

Om Birla honored cancer winners
Om Birla honored cancer winners
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:20 PM IST

जयपुर. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से शनिवार को 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिन्होंने कैंसर विजेताओं को सम्मान किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है. समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता शामिल हुए थे. इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया.

जागरूकता लाने में सबसे अहम - कैंसर का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. कैंसर सर्वाइवर आप को जागरूक करते हैं कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. उन्होंने कहा कि कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए अभी भी और ज्यादा जागरूकता की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें - 'पावर ऑफ पिंक' में महिलाओं के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हुआ मंथन

कैंसर के सफर को किया बयां - समारोह में कैंसर विजेता और थिएटर आर्टिस्ट रूची गोयल की ओर से नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के जरिए उन्होंने कैंसर से लड़ाई के दौरान रोगी के जीवन में आने वाले अनुभवों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. साथ ही कैंसर विजेता डॉ. ज्योति जोशी और यश ने भी अपनी जीत के सफर को बताते हुए आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर 1998 के कैंसर विजेता मदन मोहन शर्मा और 2001 की कैंसर विजेता प्रेमलता सांड को सम्मानित किया गया.

जयपुर. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से शनिवार को 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिन्होंने कैंसर विजेताओं को सम्मान किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है. समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता शामिल हुए थे. इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया.

जागरूकता लाने में सबसे अहम - कैंसर का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. कैंसर सर्वाइवर आप को जागरूक करते हैं कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. उन्होंने कहा कि कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए अभी भी और ज्यादा जागरूकता की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें - 'पावर ऑफ पिंक' में महिलाओं के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हुआ मंथन

कैंसर के सफर को किया बयां - समारोह में कैंसर विजेता और थिएटर आर्टिस्ट रूची गोयल की ओर से नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के जरिए उन्होंने कैंसर से लड़ाई के दौरान रोगी के जीवन में आने वाले अनुभवों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. साथ ही कैंसर विजेता डॉ. ज्योति जोशी और यश ने भी अपनी जीत के सफर को बताते हुए आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर 1998 के कैंसर विजेता मदन मोहन शर्मा और 2001 की कैंसर विजेता प्रेमलता सांड को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.