जयपुर. राजधानी में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजापार्क में लोहड़ी पर्व पर विशेष आयोजन रखा गया. यहां व्यापार मंडल की ओर से आयोजित संगीत संध्या में पंजाबी और हिंदी गानों पर लोग जमकर थिरके. खास बात ये रही कि इस बार लोहड़ी गोकाष्ठ से जलाई गई. ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके और पेड़ों को कटने से बचाया जा सके.
नई फसल के आगमन की खुशी में शहरभर में लोहड़ी का पर्व मनाया गया. जगह-जगह पंजाब की संस्कृति साकार हो उठी. शाम होते ही समाज के लोगों के घरों में लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई. श्रद्धालुओं ने पंजाबी गीतों के साथ लोहड़ी की अग्नि के परिक्रमा लगाई. अग्नि में मक्का के दाने, मूंगफली अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान नवजात शिशु और नवविवाहिताओं के घरों में लोहड़ी का विशेष उत्साह दिखा.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में धूमधाम से मनाई जा गई लोहड़ी का त्यौहार
वहीं राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा की ओर राजापार्क में मुख्य आयोजन हुआ. यहां गोकाष्ठ से लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई. राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि इस बार लोहड़ी जलाने के लिए लकड़ी के बजाय गोकाष्ठ का उपयोग किया गया. शहर के गली-मोहल्लों के अलावा पिछले 30 साल से सबसे बड़ी लोहड़ी राजापार्क के मुख्य चौराहे पर जलाई जा रही है. इस बार 150 किलो गोकाष्ठ से लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई. इससे 400 पेड़ों को बचाने का संकल्प पूरा हुआ.
पढ़ें: Lohri Celebration in Jaipur: राजापार्क में मुख्य आयोजन, आज इको फ्रेंडली लोहड़ी मनाएगा पंजाबी समाज!
कार्यक्रम में राजापार्क व्यापार मंडल के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके साथ ही भंगड़ा और गिद्दा जैसे नृत्यों की प्रस्तुति दी गई. कोविड के दो साल बाद यहां मेले से नजारा दिखा. पंजाबी समाज के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी पर्व के जश्न का लुत्फ उठाया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व का जश्न, गले लगकर एक दूसरे को दी बधाई
नदबई के पंजाबी मोहल्ले में लोहड़ी की धूम: नदबई के पंजाबी मोहल्ले की हर गली में लोहड़ी की धूम देखने को मिली. गीत-संगीत, ढोल की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया. परंपराओं के अनुसार जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चे का जन्म हुआ हो उनके लिए यह त्योहार विशेष रहता है. उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी जाती है. मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर जगदीश मेहंदीरत्ता, किशोर मेहंदीरत्ता, कार्तिक अरोड़ा, सार्थक अरोड़ा, मोक्ष शर्मा, यश गेरा, स्वीटी अरोड़ा, रिचा अरोड़ा, दीक्षा अरोड़ा, डिंपल अरोड़ा, सोनिया शर्मा, रिचा शर्मा, मयंक शर्मा आदि उपस्थित थे.