ETV Bharat / state

फर्जी राशन कार्ड से गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं, रसद विभाग ने दिए जांच के आदेश - रसद विभाग

गरीब लोगों को दिए जाने वाले राशन को सरकारी कर्मचारी और राशन डीलर मिलकर लाखों फर्जी लोगों के नाम से राशन का गेहूं उठा रहे हैं. एक शिकायत के बाद रसद विभाग ने जिला रसद अधिकारियों को भी जांच के लिए पत्र लिखा है.

fake-ration-card, राशन कार्ड
फर्जी राशन कार्ड से लाखों गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:14 PM IST

जयपुर. रसद विभाग ने पिछले 5 वर्षों में जिन राशन कार्डों में 3 या इससे ज्यादा लोग का नाम अतिरिक्त जोड़ा हैं, उन सभी की जांच करा रहा है और इसके लिए जिला रसद अधिकारियों को भी पत्र लिखा है. प्रारंभिक तौर पर 3.87 लाख राशन कार्ड की जांच की जाएगी. जिला रसद अधिकारी जांच की रिपोर्ट रसद विभाग को दे रहे हैं. विभाग की ओर से जांच के लिए पत्र मिलने के बाद जयपुर शहर में भी ऐसे राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी गई है.

फर्जी राशन कार्ड से लाखों गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं

हलांकि, अब तक हुई जांच में एक भी कार्ड संदिग्ध नहीं मिला है. पिछले दिनों झुंझुनू के पिलानी का एक मामला विभाग के सामने आया था जिस परिवार में 5 सदस्य ही थे लेकिन राशन कार्ड में अतिरिक्त नाम जोड़कर 8 व्यक्तियों के नाम से राशन का गेहूं उठाया जा रहा था. इसके बाद संबंधित ईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया था. इस मामले के बाद विभाग ने इन राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

प्रदेश में इस तरह से लाखों फर्जी नाम जोड़कर गरीबों का गेहूं उठाया जा रहा है. प्रदेश में कुल तीन लाख 87 हजार 873 राशन कार्डो की जांच की जाएगी. जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि पिछले 5 सालों में 1 हजार 676 राशन कार्डों में नए नाम जुड़े थे. इनमें से 1 हजार 54 ऐसे राशन कार्ड है जिनमें 3 या 3 से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जोड़े गए थे.

किस जिले में कितने राशनकार्डों की होगी जांच-

जिला- राशनकार्डों की संख्या
जयपुर 19026
अजमेर 13561
बीकानेर 7300
अलवर 27557
भरतपुर 30471
भीलवाड़ा14886
बांसवाड़ा6411
बाड़मेर 18833
बारां 6177
हनुमानगढ़ 9837
बूंदी 4783
चित्तौड़गढ़ 5782
गंगानगर9674
चूरु17396
डूंगरपुर 7013
धौलपुर17044
पाली16156
नागौर 21 179
जैसलमेर 5232
जालौर11334
कोटा4051
झालावाड़12817
करौली12589
जोधपुर14149
झुंझुनू14902
उदयपुर8331
टोंक6515
सिरोही4745
प्रतापगढ़ 2937
राजसमंद10177
सीकर10578
सवाई माधोपुर5640

अब तक हुई जांच में 260 राशन कार्डो की जांच कर ली गई है और इनमें से एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसका गलत तरीके से नाम जोड़ा गया हो. कनिष्क सैनी ने कहा कि जल्द ही शेष रहे राशन कार्डों की भी जांच कर ली जाएगी.

जयपुर. रसद विभाग ने पिछले 5 वर्षों में जिन राशन कार्डों में 3 या इससे ज्यादा लोग का नाम अतिरिक्त जोड़ा हैं, उन सभी की जांच करा रहा है और इसके लिए जिला रसद अधिकारियों को भी पत्र लिखा है. प्रारंभिक तौर पर 3.87 लाख राशन कार्ड की जांच की जाएगी. जिला रसद अधिकारी जांच की रिपोर्ट रसद विभाग को दे रहे हैं. विभाग की ओर से जांच के लिए पत्र मिलने के बाद जयपुर शहर में भी ऐसे राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी गई है.

फर्जी राशन कार्ड से लाखों गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं

हलांकि, अब तक हुई जांच में एक भी कार्ड संदिग्ध नहीं मिला है. पिछले दिनों झुंझुनू के पिलानी का एक मामला विभाग के सामने आया था जिस परिवार में 5 सदस्य ही थे लेकिन राशन कार्ड में अतिरिक्त नाम जोड़कर 8 व्यक्तियों के नाम से राशन का गेहूं उठाया जा रहा था. इसके बाद संबंधित ईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया था. इस मामले के बाद विभाग ने इन राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

प्रदेश में इस तरह से लाखों फर्जी नाम जोड़कर गरीबों का गेहूं उठाया जा रहा है. प्रदेश में कुल तीन लाख 87 हजार 873 राशन कार्डो की जांच की जाएगी. जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि पिछले 5 सालों में 1 हजार 676 राशन कार्डों में नए नाम जुड़े थे. इनमें से 1 हजार 54 ऐसे राशन कार्ड है जिनमें 3 या 3 से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जोड़े गए थे.

किस जिले में कितने राशनकार्डों की होगी जांच-

जिला- राशनकार्डों की संख्या
जयपुर 19026
अजमेर 13561
बीकानेर 7300
अलवर 27557
भरतपुर 30471
भीलवाड़ा14886
बांसवाड़ा6411
बाड़मेर 18833
बारां 6177
हनुमानगढ़ 9837
बूंदी 4783
चित्तौड़गढ़ 5782
गंगानगर9674
चूरु17396
डूंगरपुर 7013
धौलपुर17044
पाली16156
नागौर 21 179
जैसलमेर 5232
जालौर11334
कोटा4051
झालावाड़12817
करौली12589
जोधपुर14149
झुंझुनू14902
उदयपुर8331
टोंक6515
सिरोही4745
प्रतापगढ़ 2937
राजसमंद10177
सीकर10578
सवाई माधोपुर5640

अब तक हुई जांच में 260 राशन कार्डो की जांच कर ली गई है और इनमें से एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसका गलत तरीके से नाम जोड़ा गया हो. कनिष्क सैनी ने कहा कि जल्द ही शेष रहे राशन कार्डों की भी जांच कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.