ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, 2 दिन में 111 करोड़ रुपए की बिकी शराब

राजस्थान में नए साल के जश्न पर लोग 111 करोड़ रुपए (Record breaking liquor sales in Rajasthan) की शराब गटक गए. इस दौरान लोगों ने जमकर विदेशी शराब भी पी. वहीं, जयपुर में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 150 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे.

Record breaking liquor sales in Rajasthan
Record breaking liquor sales in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 4:03 PM IST

जयपुर. साल 2022 की विदाई के साथ ही 2023 का आगाज हो (Record liquor sales in Rajasthan on new year) गया. देशभर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया तो वहीं, राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पार्टियां हुई. लेकिन इस बीच 30 और 31 दिसंबर को शराब बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजस्थान में महज दो दिनों में 111 करोड़ रुपए की शराब बिक गई.

प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों में 111 करोड़ रुपए की शराब और वो भी केवल दो दिनों में बिकी है. जिसमें 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 35.26 करोड़ रुपए की इंपॉर्टेंट विदेशी शराब की बिक्री हुई है. पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए (New Year celebration in Jaipur) की शराब की थी. दो साल कोरोना की पाबंदियों के चलते नए साल का जश्न फीका ही रहा था, लेकिन इस बार लोगों ने नए साल का जश्न काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया.

इसे भी पढ़ें -Jashn E New Year: पिंक सिटी ने कुछ इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत!

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो इस बार आबकारी विभाग की ओर से 150 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर सबसे बड़ा डेस्टिनेशन रहा. जहां भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे.

आबकारी विभाग के अनुसार इस बार 30 और 31 दिसंबर को 111 करोड़ रुपए की शराब बिक्री है. साल 2019 में 30 और 31 दिसंबर के दिन 104 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. इस बार बीयर (Liquor worth Rs 111 crore sold) और इंपॉर्टेंट शराब की भी जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. दो दिनों में 35.26 करोड़ रुपए की विदेशी शराब बिक्री हुई है. वहीं, साल 2021 में 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान में 77.82 करोड़ की शराब बिक्री हुई थी. जिसमें 12.60 करोड़ की बीयर और 65.13 करोड़ की अंग्रेजी शराब बिकी थी.

जयपुर. साल 2022 की विदाई के साथ ही 2023 का आगाज हो (Record liquor sales in Rajasthan on new year) गया. देशभर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया तो वहीं, राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पार्टियां हुई. लेकिन इस बीच 30 और 31 दिसंबर को शराब बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजस्थान में महज दो दिनों में 111 करोड़ रुपए की शराब बिक गई.

प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों में 111 करोड़ रुपए की शराब और वो भी केवल दो दिनों में बिकी है. जिसमें 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 35.26 करोड़ रुपए की इंपॉर्टेंट विदेशी शराब की बिक्री हुई है. पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए (New Year celebration in Jaipur) की शराब की थी. दो साल कोरोना की पाबंदियों के चलते नए साल का जश्न फीका ही रहा था, लेकिन इस बार लोगों ने नए साल का जश्न काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया.

इसे भी पढ़ें -Jashn E New Year: पिंक सिटी ने कुछ इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत!

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो इस बार आबकारी विभाग की ओर से 150 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर सबसे बड़ा डेस्टिनेशन रहा. जहां भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे.

आबकारी विभाग के अनुसार इस बार 30 और 31 दिसंबर को 111 करोड़ रुपए की शराब बिक्री है. साल 2019 में 30 और 31 दिसंबर के दिन 104 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. इस बार बीयर (Liquor worth Rs 111 crore sold) और इंपॉर्टेंट शराब की भी जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. दो दिनों में 35.26 करोड़ रुपए की विदेशी शराब बिक्री हुई है. वहीं, साल 2021 में 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान में 77.82 करोड़ की शराब बिक्री हुई थी. जिसमें 12.60 करोड़ की बीयर और 65.13 करोड़ की अंग्रेजी शराब बिकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.