ETV Bharat / state

इस उम्र में साइकिल चलाने से दूसरों को मिलेगी प्रेरणा: आलोक क्लेर

नई दिल्ली से सेना की दक्षिण-पश्चिम कमांड की कमान संभालने लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर शनिवार रात को साइकिल चलाकर जयपुर पहुंचे. उन्होंने 270 किमी की यात्रा की. उनके साइकिल से आने की खबर सेना में चर्चा का विषय बन गई. वहीं उनका कहना है कि दूसरों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.

Lieutenant General Alok Kler, Army Southwest Command jaipur, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, साइकिल यात्रा जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:45 PM IST

जयपुर. जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. यह कहना है लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर का. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर दिल्ली से जयपुर 270 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करके जयपुर पहुंचे. क्लेर सेना की दक्षिण-पश्चिम कमांड की कमान संभालने के लिए जयपुर आए हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर साइकिल से जयपुर पहुंचे

वह शनिवार रात को नई दिल्ली से सेना की दक्षिण- पश्चिम कमांड की कमान संभालने के लिए साइकिल से रवाना हुए थे. लेफ्टिनेंट वर्तमान में सेना के सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख हैं. आलोक क्लेर साइकिल को एक बहुत अच्छी कसरत मानते हैं. साथ ही साइकिल चलाने से उन्हें बेहद लगाव है. लेफ्टिनेंट ने बताया कि वह कई सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं. शुरू में वें 20-30 किलोमीटर शौकिया तौर पर साइकिलिंग करते थे. दोस्तों के साथ साइकिलिंग करने के बाद उन्हें पता लगा कि 100 किलोमीटर तक भी साइकिलिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर में 'लफ्ज' श्रृंखला के 8वें संस्करण में उर्दू, अरबी और फारसी को बढ़ावा देने की पहल

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर 14 घंटे की साइकिलिंग करते हुए जयपुर पहुंचे हैं. उनके साइकिल से दिल्ली से जयपुर आने की भारतीय सेना में चर्चा भी है. जयपुर आने के लिए कमांडो होने के नाते उनके पास भी विमान या गाड़ी से जाने की सुविधा थी. लेकिन उन्होंने साइकिल से जयपुर आने का निर्णय किया क्योंकि वे फिटनेस को लेकर जागरूक हैं. क्लेर को जून 1982 में 16 आर्मड रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वें मेयो कॉलेज अजमेर में भी क्रॉस कंट्री कैप्टन भी रह चुके हैं. कलेर को स्काई ड्राइविंग, पहाड़ पर चढ़ने और स्कूबा डाइविंग का भी शौक है. साथ ही उनकी वाइल्ड लाइफ में भी काफी रुचि है.

यह भी पढ़ें. ज्यादा यात्री भार के चलते स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह कलेर ने कहा कि साइकिलिंग एक ऐसी कसरत है जो इंसान पचास-साठ साल की उम्र में भी आसानी से कर सकता है. यह बहुत अच्छी कसरत है. उन्होंने कहा कि जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दक्षिण पश्चिम कमांड और दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. लेफ्टिनेंट ने बताया कि उनके साथ उनका लड़का और कुछ उनके स्टाफ के लोग भी उनके साथ साइकिलिंग करके जयपुर आए हैं. उनका बेटा सौ किलोमीटर साइकिल पहले चला चुका है. लेकिन 270 किलोमीटर साइकिल चलाकर जयपुर पहली बार आया है और यह उसके लिए एक अच्छा अचीवमेंट है.

जयपुर. जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. यह कहना है लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर का. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर दिल्ली से जयपुर 270 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करके जयपुर पहुंचे. क्लेर सेना की दक्षिण-पश्चिम कमांड की कमान संभालने के लिए जयपुर आए हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर साइकिल से जयपुर पहुंचे

वह शनिवार रात को नई दिल्ली से सेना की दक्षिण- पश्चिम कमांड की कमान संभालने के लिए साइकिल से रवाना हुए थे. लेफ्टिनेंट वर्तमान में सेना के सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख हैं. आलोक क्लेर साइकिल को एक बहुत अच्छी कसरत मानते हैं. साथ ही साइकिल चलाने से उन्हें बेहद लगाव है. लेफ्टिनेंट ने बताया कि वह कई सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं. शुरू में वें 20-30 किलोमीटर शौकिया तौर पर साइकिलिंग करते थे. दोस्तों के साथ साइकिलिंग करने के बाद उन्हें पता लगा कि 100 किलोमीटर तक भी साइकिलिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर में 'लफ्ज' श्रृंखला के 8वें संस्करण में उर्दू, अरबी और फारसी को बढ़ावा देने की पहल

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर 14 घंटे की साइकिलिंग करते हुए जयपुर पहुंचे हैं. उनके साइकिल से दिल्ली से जयपुर आने की भारतीय सेना में चर्चा भी है. जयपुर आने के लिए कमांडो होने के नाते उनके पास भी विमान या गाड़ी से जाने की सुविधा थी. लेकिन उन्होंने साइकिल से जयपुर आने का निर्णय किया क्योंकि वे फिटनेस को लेकर जागरूक हैं. क्लेर को जून 1982 में 16 आर्मड रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वें मेयो कॉलेज अजमेर में भी क्रॉस कंट्री कैप्टन भी रह चुके हैं. कलेर को स्काई ड्राइविंग, पहाड़ पर चढ़ने और स्कूबा डाइविंग का भी शौक है. साथ ही उनकी वाइल्ड लाइफ में भी काफी रुचि है.

यह भी पढ़ें. ज्यादा यात्री भार के चलते स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह कलेर ने कहा कि साइकिलिंग एक ऐसी कसरत है जो इंसान पचास-साठ साल की उम्र में भी आसानी से कर सकता है. यह बहुत अच्छी कसरत है. उन्होंने कहा कि जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दक्षिण पश्चिम कमांड और दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. लेफ्टिनेंट ने बताया कि उनके साथ उनका लड़का और कुछ उनके स्टाफ के लोग भी उनके साथ साइकिलिंग करके जयपुर आए हैं. उनका बेटा सौ किलोमीटर साइकिल पहले चला चुका है. लेकिन 270 किलोमीटर साइकिल चलाकर जयपुर पहली बार आया है और यह उसके लिए एक अच्छा अचीवमेंट है.

Intro:जयपुर। जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कहना है लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर का। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर दिल्ली से जयपुर 270 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करके राजधानी जयपुर पहुंचे। आलोक क्लेर सेना की दक्षिण पश्चिम कमान की कमान संभालने के लिए जयपुर आए हैं।


Body:लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर का को दक्षिण -पश्चिम कमान की कमान सौंपी गई है और वह शनिवार रात को नई दिल्ली से सेना की दक्षिण- पश्चिम कमान की कमान संभालने के लिए साइकिल से रवाना हुए थे। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर वर्तमान में सेना के सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख है आलोक क्लेर साइकिल को एक बहुतअच्छी कसरत मानते हैं और साइकिल चलाने से उन्हें बेहद लगाव है। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने बताया कि वह कई सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं शुरू में यह 20-30 किलोमीटर शौकिया तौर पर साइकिलिंग करते थे। दोस्तों के साथ साइकिलिंग करने के बाद उन्हें पता लगा कि 100 किलोमीटर तक भी साइकिलिंग कर सकते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर 14 घंटे की साइकिलिंग करते हुए जयपुर पहुंचे हैं और उनके साइकिल से दिल्ली से जयपुर आने की ,भारतीय सेना मैं चर्चा भी है जयपुर आने के लिए सेना में कमांडो होने के नाते उनके पास भी विमान या गाड़ी से जाने की सुविधा थी लेकिन उन्होंने साइकिल से जयपुर आने का निर्णय किया क्योंकि वे फिटनेस को लेकर जागरूक हैं। क्लेर को जून 1982 में 16 आर्मर्ड रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है मेयो कॉलेज अजमेर में भी क्रॉस कंट्री कैप्टन भी रह चुके हैं उन्हें स्काई ड्राइविंग, पहाड़ पर चढ़ने और स्कूबा डाइविंग का भी शौक है। साथ ही वाइल्ड लाइफ में भी उनकी काफी रुचि है।


Conclusion:लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह कलेर ने कहा कि साइकिलिंग एक ऐसी कसरत है जो इंसान 50, 60 और 70 साल की उम्र में भी आसानी से कर सकता है और यह बहुत अच्छी कसरत है।
उन्होंने कहा कि जब मैं इस उम्र में साइकिल चला सकता हूं तो दक्षिण पश्चिम कमान और दूसरे लोगो को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह ने बताया कि उनके साथ उनका लड़का और कुछ उनके स्टाफ के लोग भी उनके साथ साइकिलिंग करके जयपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि उनका लड़का 100 किलोमीटर साइकिल पहले चला चुका है लेकिन 270 किलोमीटर साइकिल चलाकर जयपुर पहली बार आया है और यह उसके लिए एक अच्छा अचीवमेंट है।

बाईट लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.