ETV Bharat / state

प्रदेश के 19 हजार से अधिक सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मनाया जाएगा 'लाइब्रेरी डे', अधिकारी लेंगे व्यवस्थाओं का जायजा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 10:51 PM IST

राजस्थान के सभी सीनियर सैकेंडरी ​स्कूलों में शनिवार को लाइब्रेरी डे मनाया जाएगा. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी 19 हजार से अधिक स्कूलों का निरीक्षण करते हुए स्थितियों का जायजा लेंगे.

No Bag Day
स्कूलों में शनिवार को लाइब्रेरी डे

जयपुर. प्रदेश के सभी सीनियर सैकेंडरी ​स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे के दिन लाइब्रेरी डे मनाया जाएगा. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए लाइब्रेरी में पुस्तकों, पत्रों, इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों की संख्या के अनुसार बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लेंगे.

स्कूलों में लाइब्रेरी डेः प्रदेश के शिक्षा महकमे ने नो बैग डे पर होने वाले कार्यक्रमों में समय के साथ बदलाव करते हुए सड़क सुरक्षा, गुड टच बैड टच, कार्यक्रमों के बाद अब लाइब्रेरी डे को शामिल किया है. स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित लाइब्रेरी के व्यवस्थित और नियमित संचालन से छात्रों को लाभांवित करने के उद्देश्य से 'नो बैग डे' के तहत 'लाइब्रेरी डे' मनाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: No Bag Day : स्कूलों में पहले पढ़ाया गया संविधान का पाठ, फिर हुईं खेलकूद गतिविधियां

19 हजार से अधिक स्कूलों का होगा निरीक्षणः स्कूल शिक्षा विभाग की इस पहल के तहत प्रदेश के 19 हजार 700 से ज्यादा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारी विजिट करेंगे. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के बाद निर्धारित प्रपत्र में लाइब्रेरी के संचालन की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षणकर्ता विद्यालयों में लाइब्रेरी का पीरियड लगाए जाने, लाइब्रेरी कक्ष में छात्रों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पुस्तकों के अनुपात में पर्याप्त अलमारी, रैक की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट पेश करेंगे.

साथ ही पुस्तकों के व्यवस्थित प्रदर्शन, स्टॉक वितरण रजिस्टर, विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद के गठन, पुस्तकालय प्रबंधन समिति और वहां पर नियमित आने वाले पत्र-पत्रिकाओं की स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं उच्च अधिकारियों को इस पूरी जानकारी को कंपाइल कर पुस्तकालयों की संख्या के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि लाइब्रेरी डे के जरिए न सिर्फ स्कूलों में संचालित होने वाली लाइब्रेरी की वस्तु स्थिति की जानकारी मिलेगी, बल्कि छात्रों को लाइब्रेरी का उपयुक्त इस्तेमाल करने की दिशा भी मिलेगी.

जयपुर. प्रदेश के सभी सीनियर सैकेंडरी ​स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे के दिन लाइब्रेरी डे मनाया जाएगा. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए लाइब्रेरी में पुस्तकों, पत्रों, इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों की संख्या के अनुसार बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लेंगे.

स्कूलों में लाइब्रेरी डेः प्रदेश के शिक्षा महकमे ने नो बैग डे पर होने वाले कार्यक्रमों में समय के साथ बदलाव करते हुए सड़क सुरक्षा, गुड टच बैड टच, कार्यक्रमों के बाद अब लाइब्रेरी डे को शामिल किया है. स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित लाइब्रेरी के व्यवस्थित और नियमित संचालन से छात्रों को लाभांवित करने के उद्देश्य से 'नो बैग डे' के तहत 'लाइब्रेरी डे' मनाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: No Bag Day : स्कूलों में पहले पढ़ाया गया संविधान का पाठ, फिर हुईं खेलकूद गतिविधियां

19 हजार से अधिक स्कूलों का होगा निरीक्षणः स्कूल शिक्षा विभाग की इस पहल के तहत प्रदेश के 19 हजार 700 से ज्यादा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारी विजिट करेंगे. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के बाद निर्धारित प्रपत्र में लाइब्रेरी के संचालन की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षणकर्ता विद्यालयों में लाइब्रेरी का पीरियड लगाए जाने, लाइब्रेरी कक्ष में छात्रों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पुस्तकों के अनुपात में पर्याप्त अलमारी, रैक की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट पेश करेंगे.

साथ ही पुस्तकों के व्यवस्थित प्रदर्शन, स्टॉक वितरण रजिस्टर, विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद के गठन, पुस्तकालय प्रबंधन समिति और वहां पर नियमित आने वाले पत्र-पत्रिकाओं की स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं उच्च अधिकारियों को इस पूरी जानकारी को कंपाइल कर पुस्तकालयों की संख्या के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि लाइब्रेरी डे के जरिए न सिर्फ स्कूलों में संचालित होने वाली लाइब्रेरी की वस्तु स्थिति की जानकारी मिलेगी, बल्कि छात्रों को लाइब्रेरी का उपयुक्त इस्तेमाल करने की दिशा भी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.