जयपुर. परिवहन विभाग में इस साल पदोन्नति के लिए पूरी कवायद की जा रही थी. अप्रैल-मई माह में अलग-अलग पदों के लिए अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हो चुकी थी. परिवहन विभाग ने एलडीसी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, यूडीसी, परिवहन उप निरीक्षक और परिवहन निरीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और अपर परिवहन आयुक्त स्तर के अधिकारियों की सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी थी. इनमें से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एलडीसी यूडीसी और परिवहन उप निरीक्षक स्तर के कार्यों की सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर पदोन्नतियां कर दी गई हैं.
परिवहन उप निरीक्षकों के पदोन्नति जुलाई माह के पहले सप्ताह में जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एलडीसी यूडीसी की पदोन्नति सितंबर माह के पहले सप्ताह में कर दी गई थी. इसके बाद उच्च स्तर की पदोन्नति करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. परिवहन निरीक्षक डीटीओ और एआरटीओ अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है. विभाग ने उच्च स्तर पर पद रिक्त पड़े हुए हैं. पद रिक्त होने के चलते जूनियर अफसरों को सीनियर के पद पर लगाया जा रहा है, जबकि यदि विभाग पदोन्नति पूरी कर दे तो ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी.
परिवहन विभाग में एआरटीओ से आरटीओ के पद पर पदोन्नति अटकी हैं. विभाग में 11 आरटीओ लगे हुए हैं जबकि एक पद रिक्त चल रहा है. ऐसे में एक अधिकारी की पदोन्नति संभव है. वहीं जिला परिवहन अधिकारी के पद पर भी पदोन्नति अटकी हैं. मौजूदा लगे हुए जिला परिवहन अधिकारी तबादले होने की आशंका में प्रमोशन से बचना चाहते हैं. परिवहन विभाग में एआरटीओ पद को ठंडी पोस्ट माना जाता है, इसलिए डीटीओ प्रमोशन के बाद एआरटीओ नहीं बनना चाहते. परिवहन निरीक्षक से डीटीओ के लिए होने वाली पदोन्नति भी रुकी हुई है.
दरअसल, परिवहन विभाग में पदोन्नति रोकने के लिए दो तरफा लॉबी चल रही है. जूनियर एआरटीओ जो आरटीओ पद पर लगे हैं वह पदोन्नति होने देना नहीं चाहते. जबकि सीनियर डीटीओ जो एआरटीओ बनना नहीं चाहते, वह भी रोड़े अटका रहे हैं. परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस दो तरफा लॉबी के चलते ही पदोन्नति की फ़ाइल बार-बार अटक रही है. पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा डीओपी विभाग और आरपीएससी को नामित सदस्यों को पदोन्नति कमेटी में बिठाया जाता है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर पर SC का फैसला धर्म के आधार पर नहीं, तथ्यों के आधार पर है : राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष
दो तरफा दबाव के चलते पदोन्नति की फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. पिछले 3 माह से आरपीएससी से पदोन्नत प्रक्रिया के लिए डेट नहीं मांगी गई है. परिवहन विभाग में एआरटीओ से आरटीओ के एक पद पर, डीटीओ से एआरटीओ कि 3 पदों पर और परिवहन निरीक्षक से डीटीओ के 6 पदों पर पदोन्नति होनी है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि परिवहन विभाग में कब तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होगी.